Agency:News18Hindi
Last Updated:February 05, 2025, 12:50 IST
ब्राजील के एथोस सैलोमे ने चेतावनी दी है कि 2025 में मानव-पशु हाइब्रिड भ्रूण वास्तविकता बन सकते हैं. यह आनुवंशिक रूप से मॉडिफाइड इंसानों को सामान्य मनुष्यों से श्रेष्ठ बनाएगा, जिससे सामाजिक असमानता बढ़ेगी.
लिविंग नास्त्रेदमसने की डराने वाली भविष्यवाणी. (AI)
हाइलाइट्स
- एथोस सैलोमे ने 2025 में मानव-पशु हाइब्रिड की चेतावनी दी
- आनुवंशिक रूप से मॉडिफाइड इंसान सामान्य मनुष्यों से श्रेष्ठ होंगे
- यह बदलाव सामाजिक असमानता और नैतिक संकट बढ़ाएगा
वॉशिंगटन: नास्त्रेदमस और बाबा वेंगा की भविष्यवाणी आज भी चर्चा में रहती है. नास्त्रेदमस ने जहां सदियों पहले कविताओं की तरह अपनी भविष्यवाणी लिखी थी तो बाबा वेंगा ने 20वीं सदी में कई चौंकाने वाली भविष्यवाणियां की हैं. लेकिन 21वीं सदी में ब्राजील के एथोस सैलोमे हैं जो भविष्यवाणियां करते हैं. इन्हें जिंदा नास्त्रेदमस भी कहा जाता है. एथोस ने कई चौंकाने वाली भविष्यवाणी की है. अब उन्होंने एक चेतावनी दी है कि हाइब्रिड इंसान असली इंसानों से ज्यादा श्रेष्ठ हो सकते हैं और यह बदलाव इसी साल हो सकता है.
एथोस का दावा है कि उन्होंने कोविड-19 की महामारी, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन और रूस का यूक्रेन पर हमला करने की सटीक भविष्यवाणी की थी. डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक एथोस का कहना है कि जापानी सरकार ने साल 2019 में ‘मानव-पशु हाइब्रिड भ्रूण’ पर शोध को मंजूरी दी थी. उनका कहना है कि इस साल यह वास्तविकता में बदलेगा और पूरी दुनिया में एक असाधारण नैतिक संकट पैदा करेगा. इस तरह का संकट होने के पीछे वह दो मुख्य कारण मानते हैं.
बेहतर होंगे इंसान!
पहला कारण है कि आनुवंशिक रूप मॉडिफाइड इंसान वास्तव में सामान्य मनुष्यों से बेहतर होंगे. ऐसे में जापान जैसा देश जो इन्हें बना रहा है और जो कंपनियां इस काम में लगी हैं उनका बाकी दुनिया की तुलना में अनुचित लाभ उठा सकेंगी. उन्होंने कहा कि जेनेटिक इंजीनियरिंग अपनी जड़ में एक असमान सामाजिक व्यवस्था स्थापित करेगी. उन्होंने इस बात की आशंका जताई कि अमीर देश और मल्टीनेशनल कंपनियां एक जेनेटिक एलीट वर्ग बनाएगा.
क्या बताया दूसरा खतरा?
उन्होंने कहा, ‘जेनेटिक रूप से बेहतर लोग असाधारण शक्तिशाली गुणों के साथ पैदा होंगे, जिनका दिमाग बहुत तेज होगा और बीमारियों के प्रति उनकी प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होगी. जिन लोगों की पहुंच इस टेक्नोलॉजी तक नहीं होगी उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति बेहद निम्न रहेगी. इस कारण विभिन्न समूहों के बीच सामाजिक अंतर बढ़ता रहेगा.’ दूसरा डराने वाला कारण उन्होंने बताया कि हम यह सवाल करने पर मजबूर हो जाएंगे कि आखिर इंसान होने का मतलब क्या है? उन्होंने कहा, ‘हाइब्रिड जीवों का निर्माण इंसान होने की परिभाषा को लेकर चुनौतियां पेश करेगा. क्या एक ऐसा जीव जिसमें मानव कोशिकाएं हैं वहीं मानव माना जाएगा?’
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 05, 2025, 12:48 IST
किसने कर दी ये डराने वाली भविष्यवाणी? दुनिया के सामने आने वाला है बड़ा संकट
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News