YouTube ने लॉन्‍च क‍िए दो नए फीचर्स, क्र‍िएटर्स और यूजर्स दोनों को म‍िलेगा फायदा

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 05, 2025, 12:00 ISTYouTube ने 2024 तक 2.5 बिलियन मंथली एक्टिव यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स लॉन्च किए हैं. एक फीचर क्रिएटर्स को फैन्स से जुड़ने में मदद करेगा, जबकि दूसरा यूजर्स को 4x स्पीड पर वीडियो देखने की सुविधा देगा. youtube दो नए फीचर्स लॉन्‍च क‍िए हैंहाइलाइट्सYouTube ने लॉन्च किए दो नए फीचर्सक्रिएटर्स को फैन्स से जुड़ने में मदद करेगा नया फीचरयूजर्स 4x स्पीड पर वीडियो देख सकेंगेनई द‍िल्‍ली. साल 2024 तक, YouTube के पास 2.5 बिलियन से ज्‍यादा मंथली एक्‍ट‍िव यूजर्स हैं. यह Google सर्च के बाद दुनिया की दूसरी सबसे ज्‍यादा देखी जाने वाली वेबसाइट है. YouTube इस बात को जानता है और इस संख्‍या को बनाए रखने के ल‍िए वह अपने यूजर्स और क्र‍िएटर्स को ज्‍यादा से ज्‍यादा सुव‍िधाएं देने की कोश‍िश करता है. इसल‍िए वो नए-नए फीचर्स लाता रहता है.

अब प्‍लेटफॉर्म ने दो नए फीचर लॉन्च किए हैं, जिससे क्रिएटर्स के साथ-साथ यूजर्स का काम भी आसान हो गया है. इनमें से एक फीचर क्रिएटर्स को अपने फैन्स से बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करेगा. जबकि दूसरा फीचर यूजर्स को वीडियो जल्दी देखने में मदद करेगा.

यह भी पढ़ें : Jio 200 रुपये से कम में दे रहा है अनलिमिटेड 5G डेटा; 2GB डेली वाला ये सबसे किफायती प्लान मचा रहा धमाल

फैंस से कनेक्‍ट करना आसान होगापहला फीचर यूट्यूब कम्युनिटी से जुड़ा है. इसमें यूट्यूब अपने डेडिकेटेड कम्युनिटी स्पेस फीचर कम्युनिटीज को बढ़ा रहा है. इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स अब सीधे अपने फैन्स से जुड़ सकेंगे और इसके लिए उन्हें किसी थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म की मदद नहीं लेनी पड़ेगी.

यूट्यूब ने पिछले साल सितंबर में कम्युनिटीज फीचर की घोषणा की थी, जिसे अब मोबाइल पर भी उपलब्ध करा दिया गया है. इस फीचर के जरिए क्रिएटर्स अपने फैन्स के साथ इमेज और टेक्स्ट पोस्ट शेयर कर सकते हैं, जिससे सीधा इंटरेक्शन आसान हो गया है. वैसे, फिलहाल ये फीचर सीमित संख्या में क्रिएटर्स को ही इनवाइट के जरिए दिया जा रहा है. लेकिन आने वाले समय में यूट्यूब इसे सभी क्रिएटर्स के लिए उपलब्ध करा सकता है.

आप 4x स्पीड पर YouTube वीडियो देख पाएंगेYouTube ने वीडियो देखने के एक्‍सपीर‍िएंस को बेहतर बनाते हुए नया 4x स्पीड प्लेबैक फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर की मदद से यूजर चार गुना तेज स्पीड से वीडियो देख पाएंगे, जिससे उन्हें इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड सेगमेंट या गैरजरूरी हिस्सों को जल्दी से स्किप करने में मदद मिलेगी. यह नया फीचर फिलहाल एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है, लेकिन अभी इसे सिर्फ प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए ही जारी किया गया है. अगर आप YouTube प्रीमियम यूजर हैं और इस फीचर को आजमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको YouTube एक्सपेरिमेंट पेज पर जाकर इसे मैन्युअली एक्टिवेट करना होगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 05, 2025, 12:00 ISThometechYouTube ने लॉन्‍च क‍िए दो नए फीचर्स, क्र‍िएटर्स और यूजर्स दोनों को फायदा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -