BSNL BiTV: अब 450+ लाइव टीवी चैनल मुफ्त में देखें! बीएसएनएल के इस प्लान ने मचा दिया गदर, जानें

Must Read

BSNL BiTV: भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL), जो सरकारी टेलीकॉम कंपनियों में से एक है, ने अपने ग्राहकों के लिए BiTV लॉन्च किया है. यह एक डायरेक्ट-टू-मोबाइल टीवी सेवा है, जो 450 से अधिक लाइव टीवी चैनलों तक मुफ्त पहुंच प्रदान करती है. BSNL ने यह सेवा OTT Play के साथ साझेदारी में शुरू की है, जिससे देशभर के मोबाइल यूजर्स इसे बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के इस्तेमाल कर सकते हैं.
कम कीमत में लाइव टीवी का आनंद
BSNL ने अपने आधिकारिक X (ट्विटर) अकाउंट पर घोषणा की है कि ₹99 के सबसे सस्ते वॉयस-ओनली प्लान वाले ग्राहक भी बिल्कुल मुफ्त में BiTV का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें किसी अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. यह कदम टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के निर्देशों के बाद उठाया गया है, जिसमें किफायती वॉयस-ओनली प्लान पेश करने की बात कही गई थी.
BSNL के वॉयस-ओनली प्लान्स
99 रुपये वाला प्लान

वैलिडिटी: 17 दिन
फायदे: भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग

439 रुपये वाला प्लान

वैलिडिटी: 90 दिन
फायदे: अनलिमिटेड कॉलिंग + 300 फ्री SMS

BiTV क्या है?
BiTV BSNL की डायरेक्ट-टू-मोबाइल टीवी सेवा है, जो ग्राहकों को 450 से अधिक लाइव टीवी चैनल, वेब सीरीज और फिल्में देखने की सुविधा देती है. इसके ट्रायल फेज में 300 से अधिक फ्री टीवी चैनल उपलब्ध कराए गए थे, लेकिन अब यह सेवा पूरी तरह BSNL के सभी सिम कार्ड्स के साथ काम कर रही है.
BiTV के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं
BSNL ग्राहक किसी भी BSNL मोबाइल प्लान के साथ BiTV का उपयोग बिल्कुल मुफ्त कर सकते हैं. यह सुविधा BiTV ऐप के जरिए उपलब्ध होगी, जिससे स्मार्टफोन यूजर्स कहीं भी अपने पसंदीदा शो और फिल्में देख सकते हैं. अब बीएसएनएल की मदद से आप बेहद सस्ती कीमत में मनोरंजन का आनंद उठा सकते हैं.

नया फोन खरीदने की तैयारी है तो RAM पर जरूर दें ध्यान, फोन में करती है यह काम, जानें जरूरी बातें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -