Tumko Meri Kasam: अनुपम खेर, ईशा देओल स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. निर्माताओं ने बताया कि फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है.
‘तुमको मेरी कसम’ में अनुपम खेर, ईशा देओल के साथ इश्वाक सिंह, अदा शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. ‘तुमको मेरी कसम’ इंदिरा आईवीएफ के संस्थापक डॉ. अजय मुर्डिया के जीवन से प्रेरित है.
महेश भट्ट ने कही ये बात
अपकमिंग फिल्म को लेकर उत्साहित विक्रम भट्ट के मेंटर महेश भट्ट ने कहा, “विक्रम अभी भी क्रीज पर हैं, इतने सारे सीजन में बल्लेबाजी कर रहे हैं, हर तूफान का सामना कर रहे हैं. बॉलीवुड में जिंदा रहना सबसे कठिन कला है. वे आपको उसी क्षण गिन लेते हैं, जब आप गिरते हैं. लेकिन हर बार विक्रम उठता है.”
विक्रम इससे पहले कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. इस लिस्ट में ‘गुलाम’, ‘आवारा पागल दीवाना’ और ‘कसूर’ समेत अन्य कई फिल्में हैं.
इसके बाद विक्रम ने हॉरर फिल्म ‘राज’ बनाई, जिसने देश में हॉरर जॉनर की धारणा को बदलकर रख दिया. इसके बाद उन्होंने ‘1920’ फिल्म बनाई. विक्रम को उनकी हॉरर फिल्मों की वजह से ‘हॉरर का बादशाह’ भी कहा जाता है.
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे अभिनेता अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ईशा देओल के साथ एक वीडियो शेयर कर ‘तुमको मेरी कसम’ की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी थी. अभिनेता ने एक मजेदार रील भी शेयर किया था.
इंस्टाग्राम पर रील को शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा था, विक्रम भट्ट की ‘तुमको मेरी कसम’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है. यह रैप है. ईशा देओल के साथ क्रेजी रील बनाया था. यह कितना शानदार सफर रहा है. जब तक हम फिर से नहीं मिलते, तब तक डियर मैं तुम्हें और तुम्हारी हंसी को याद करूंगा.”
‘तुमको मेरी कसम’ के बारे में बता दें कि महेश भट्ट, इंदिरा एंटरटेनमेंट ने फिल्म का निर्माण किया है और श्वेतांबरी भट्ट और कृष्णा भट्ट प्रोजेक्ट निर्देशक हैं.
bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie
English News