Share Market Today: आज निवेशकों पर झमाझम बरसा पैसा, 5.5 लाख करोड़ का फायदा, ये रहे कारण

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 04, 2025, 16:01 ISTStock Market Today: शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति दिन भर में करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.अमेरिका से आया ग्रीन सिग्नल तो शेयर बाजार हुआ बम-बमहाइलाइट्सशेयर बाजार में निवेशकों ने कमाए 5.5 लाख करोड़ रुपये..सेंसेक्स 1,397 अंक बढ़कर 78,583 पर बंद हुआShriram Finance, L&T, Adani Ports निफ्टी के टॉप गेनरStock Market Today: शेयर बाजार में सोमवार (3 फरवरी) की गिरावट के बाद मंगलवार (4 फरवरी) को शानदार तेजी देखी गई. अमेरिका के कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ बढ़ोतरी को एक महीने के लिए टालने के बाद शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली. कारोबार के अंत में तीस शेयरों पर आधारित बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 1,397.07 अंक या 1.81 फीसदी बढ़कर 78,583.81 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 378.20 अंक या 1.62 फीसदी की तेजी के साथ 23,739.25 के लेवल पर बंद हुआ.

मंगलवार के कारोबार में Shriram Finance, L&T, Adani Ports, Bharat Electronics और IndusInd Bank निफ्टी के टॉप गेनर रहे. वहीं Trent, Britannia Industries, Hero MotoCorp, Nestle India और Eicher Motors टॉप लूजर रहे.

निवेशकों ने ₹5.5 लाख करोड़ कमाएबीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4 फरवरी को करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. आसान भाषा में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 5.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई.

3 फरवरी को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजारभारतीय शेयर बाजार सोमवार (3 फरवरी) के कारोबारी सत्र में लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स319.22 अंक या 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 77,186.74 पर और निफ्टी 121.10 अंक या 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 23,361.05 पर बंद हुआ था.

आइए जानते हैं शेयर बाजार में लौटी रौनक की 4 वजहें-

ट्रंप के फैसले से बम-बम हुआ शेयर बाजारअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामनों पर लगाए गए अतिरिक्त टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने का ऐलान किया. इससे निवेशकों की चिंता कम हुई.

6 महीने के हाई पर फैक्ट्री आउटपुटदेश मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी दिख रही है. एचएसबीसी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई इंडेक्स जनवरी में बढ़कर 57.7 पर पहुंच गया, जो इससे पहले दिसंबर में 56.4 था. इसके अलावा जीएसटी कलेक्शन भी जनवरी में 9-महीने के हाई पर पहुंच गया.

डॉलर में गिरावट और रुपये में सुधाररुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर से 13 पैसे मजबूत होकर 86.98 डॉलर प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा है. ट्रंप के फैसले से अमेरिकी डॉलर इंडेक्स 109.88 से गिरकर 108.74 पर आ गया.

एशियाई मार्केट्स में मजबूतीग्लोबल मार्केट्स में तेजी से भी सेंसेक्स और निफ्टी को सपोर्ट मिला. खासतौर से एशियाई शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 04, 2025, 15:56 ISThomebusinessआज निवेशकों पर झमाझम बरसा पैसा, 5.5 लाख करोड़ का फायदा, ये रहे कारण

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -