यूक्रेन के खजाने पर ट्रंप ने गड़ाई नजर, मॉस्को में धमाका, रूसी सेना को बढ़त, जानें युद्ध का अपडेट

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 04, 2025, 10:28 IST

Russia Ukraine War Update: रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ट्रंप ने बड़ी डिमांड की है. ट्रंप ने कहा है कि यूक्रेन को अमेरिका के साथ दुर्लभ खनिजों की सप्लाई के लिए समझौत करना चाहिए. इसके अलावा रूस के एक सैन्य कमांडर …और पढ़ें

अमेरिका ने यूक्रेन से दुर्लभ खनिज मांगे हैं.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने यूक्रेन से दुर्लभ धातुओं की आपूर्ति की मांग की
  • मॉस्को में बम धमाके में रूसी सैन्य कमांडर की मौत
  • रूसी सेना ने यूक्रेनी इलाकों में 430 वर्ग किमी पर बढ़त बनाई

वॉशिंगटन/कीव: रूस और यूक्रेन का युद्ध लगातार जारी है. इस बीच युद्ध से जुड़े कई अपडेट आए हैं. अमेरिका की ओर से कुछ समय के लिए हथियारों की आपूर्ति रोकना, क्रेमलिन के करीब बम धमाका और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से यूक्रेन से बेहद खास चीज की डिमांड शामिल है. यूक्रेन से ऐसी चीज मांग ली है, जिसके लिए रूस लड़ाई लड़ रहा है. ट्रंप ने कहा कि वह यूक्रेन के साथ एक समझौता करना चाहते हैं, जिसमें यूक्रेन दुर्लभ धातुओं यानी रेयर अर्थ मेटल्स की आपूर्ति की गारंटी देगा. इन धातुओं का इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है. ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पिछले साल अक्टूबर में यह विचार रखा था, जो रूस के साथ युद्ध खत्म करने के उनके ‘विजय प्लान’ का हिस्सा था.

ट्रंप ने व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, ‘हम यूक्रेन को बता रहे हैं कि उसके पास बहुत मूल्यवान धातुएं हैं. हम यूक्रेन के साथ एक समझौता करना चाहते हैं, जिसमें वे हमारी मदद के बादले इन धातुओं और अन्य चीजों के आपूर्ति की गारंटी देगा.’ ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन इसके लिए तैयार है और वह अमेरिका की लगभग 300 अरब डॉलर की मदद के बदले यूक्रेन से समानता चाहते हैं. ट्रंप के इस बयान से हर कोई खुश नहीं है. जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज ने कहा कि ट्रंप की यह डिमांड ‘बहुत स्वार्थी और आत्मकेंद्रित’ है. उन्होंने कहा कि युद्ध के बाद इन संसाधनों का इस्तेमाल यूक्रेन को फिर से खड़ा करने के लिए करना चाहिए.

रूस-यूक्रेन युद्ध में ये भी हैं अपडेट

  1. मॉस्को में एक लक्जरी अपार्टमेंट ब्लॉक की लॉबी में एक बम विस्फोट हुआ, जिसमें पूर्वी यूक्रेन में मौजूद रूस समर्थक अर्धसैनिक नेता और उनके अंगरक्षक की मौत हो गई। रूसी मीडिया ने बताया कि सोमवार को जैसे ही अंगरक्षकों के साथ एक व्यक्ति मॉस्को नदी के तट पर स्कार्लेट सेल्स आवासीय परिसर की लॉबी में दाखिल हुआ वैसे ही विस्फोट हो गया।
  2. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी. लेकिन इसे फिर शुरू कर दिया गया. दो सूत्रों ने कहा कि यूक्रेन को सभी सहायता रोकने के शुरुआती फैसले को अमेरिका ने वापस ले लिया.
  3. पोक्रोव्स्क में यूक्रेनी सैनिकों ने कहा कि रूसी सेना ने हाल के हफ्तों में रणनीति बदल दी है. उसने अब आमने-सामने से हमला करने की बजाय किनारों पर हमला किया है. रूसी सैनिक अब ऊंचाई वाले इलाकों पर पहुंच गए हैं, जहां से वह यूक्रेन की सप्लाई चेन पर नजर रखे हुए हैं. हाल के दिनों में कोहरे के कारण यूक्रेनी सैनिकों की ड्रोन से निगरानी प्रभावित हुई है.
  4. अमेरिका स्थित इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर (ISW) के डेटा के मुताबिक रूसी सेना ने जनवरी में यूक्रेनी इलाकों में 430 वर्ग किमी आगे बढ़ी है. नवंबर में 725 वर्ग किलोमीटर और दिसंबर में 476 वर्ग किलोमीटर वह बढ़ी थी. पिछले महीने से यह कम स्पीड है.
  5. सोमवार को यूएन ने कहा कि रूसी सेना हाल के महीनों में पकड़े गए यूक्रेनी सैनिकों को मार रही है. यूक्रेन में संयुक्त राष्ट्र निगरानी मिशन ने कहा कि पिछले साल अगस्त के अंत से उसने रूसी बलों की ओर से 24 अलग-अलग घटनाओं में 79 सैनिकों की मौत दर्ज की.
homeworld

यूक्रेन के खजाने पर ट्रंप ने गड़ाई नजर, मॉस्को में धमाका, रूस युद्ध का अपडेट

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -