Agency:News18HindiLast Updated:February 03, 2025, 16:23 ISTVivo V50 को भारत में लॉन्च करने में बस कुछ ही रह गए हैं. चीन में इसे पहले ही लॉन्च किया जा चुका है. फोन में 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67-इंच AMOLED माइक्रो-क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले आने…और पढ़ेंvivo v50 इस तारीख को भारत में लॉन्च हो सकता है. हाइलाइट्सVivo V50 भारत में 18 फरवरी 2025 को लॉन्च हो सकता है.फोन में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट होगा.Vivo V50 में 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट होगा.नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Vivo, भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है – Vivo V50. हालांकि इसका नाम कुछ अलग हो सकता है. लेकिन Vivo ने डिवाइस को भारत में लॉन्च को लेकर कंफर्मेशन दे दी है. बस अभी तारीख कंफर्म नहीं है. कंपनी ने लॉन्च की सही तारीख तो नहीं बताई है, लेकिन उसने एक टीजर पोस्टर में कहा कि Vivo V50 के लॉन्च में अब 17 दिन और बाकी हैं. ये पोस्टर 1 फरवरी, 2025 को जारी किया गया था. इस तरह अब हम उम्मीद कर सकते हैं कि लॉन्च 18 फरवरी 2025 को हो सकता है.
Vivo का V50, Vivo S20 का रीब्रांडेड या थोड़ा अलग वर्जन हो सकता है. चीन में साल 2024 के अंत में इसे लॉन्च किया गया है. माना जा रहा कि Vivo V50 में 1.5K रिजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.67-इंच AMOLED माइक्रो-क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले हो सकता है. डिवाइस Funtouch OS 15 पर आधारित Android 15 पर चलेगा. आइये इसके बारे में और डिटेल के बारे में जानते हैं.
यह भी पढ़ें : 5G Smartphones Under 10000: कम बजट में जबरदस्त परफॉर्मेंस वाले 5G फोन, फोन से लेकर बैटरी तक जोरदार
कैसे होंगे फीचर्सपोस्टर को देखकर एक बात तो पक्की हो ही गई है कि Vivo V50 ZEISS ट्यून्ड कैमरा सिस्टम के साथ आएगा. यही वह चीज है जिसे Vivo ने अपने प्रीमियम X सीरीज डिवाइस में रखा था. डिवाइस में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ IP68 और IP69 रेटिंग भी होने की संभावना है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Vivo V50 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC के साथ 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज मिल सकते हैं.
डिवाइस में 80W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी हो सकती है. ऑटो-फोकस सपोर्ट के साथ फ्रंट में 50MP सेंसर हो सकता है. जहां तक कीमत की बात है, डिवाइस की कीमत 37,999 रुपये (बेस वेरिएंट के लिए एंट्री-लेवल पॉइंट) होने की संभावना है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 03, 2025, 16:23 ISThometechVivo V50 Launch: इस डेट को भारत में लॉन्च हो सकता है Vivo का जोरदार हैंडसेट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News