अश्वगंधा-शिलाजीत बेचकर US में फैल रहा नफरत का बाजार, कैसी साजिश रच रहे ये गोरे

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 03, 2025, 08:12 IST

Hatred Against Black People: अमेरिका में प्राकृतिक उत्पादों और उसके उपयोग के लिए एक अलग क्रांति जन्मी हैं. लोगों को आधुनिक के स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए पूर्वजों की तरह खानपान और जीवन जीने के लिए प्रे…और पढ़ें

अमेरिका में ये कैसी नफरती बाजार.

हाइलाइट्स

  • अमेरिका में प्राकृतिक उत्पादों के पीछे नस्लीय साजिश का खुलासा हुआ।.
  • काइल हंट के वेलनेस ब्रांड का संबंध व्हाइट नेशनलिज्म से है.
  • Renegade रेडियो स्टेशन पर नस्लीय विचारधारा का प्रचार-प्रसार होता है.

Hatred Against Black People: आज पूरी दुनिया में लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति काफी चिंतित रहते हैं. लोग अपने वेलनेस को लेकर काफी सतर्कता बरतते हैं. अपनी खानपान से लेकर अपने ब्यूटी प्रोडक्ट मेडिसिन तक काफी ठोक बजाकर प्रयोग करते हैं. लोग नहीं चाहते हैं कि उनकी भाग दौड़ वाली जिंदगी में एक गलती से परेशानी का सामना करना पड़े. अमेरिका तो इससे अछूता नहीं है. ऐसा माना जाता या कहा जाता है अमेरिकी लोगों की पाचन शक्ति काफी खराब होती है, लोग दो-दो तीन-तीन दिन पर तो फ्रेश होते हैं, इतनी व्यस्तता वाली जिंदगी जीते हैं. मगर फिर भी वह काफी फिट और फ्रेश रहते हैं. वहीं, अमेरिका में एक ऐसी भी कम्यूनिटी है, जो अपने बॉडी बिल्डिंग पर काफी जोर देते हैं. इसके लिए वे सप्लेमेंट्स लेने भी नहीं चूकते हैं. मगर उन्हें नहीं पता रहता है कि उनके खिलाफ एक साजिश चल रही है. उनके खिलाफ नफरत का बाजार फैलाया जा रहा है. मामला समझने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे.

मैसाचुसेट्स के केप कॉड के छोटे से शहर मैशपी के एक 41 साल के काइल हंट Arcadian Wellness नाम का हेल्थ स्टोर शुरू करते हैं. उनका एक मोटो था- लोगों को प्राकृति के तरफ वापस ले जाना. लोगों को ‘पूर्वजों की तरह’ जीने पर जोर देता है. वह अक्सर शाकाहार, प्राकृतिक भोजन की बातें करते हैं. वह अपने इंस्टाग्राम पर अपने प्राकृतिक उत्पादों का प्रचार करते रहते है. Arcadian Wellness के इंस्टाग्राम पर, वह दिखाते हैं कि कैसे वह अपने ब्रांड के “Muscle Builder” सप्लीमेंट को अश्वगंधा, मेथी और शिलाजीत पाउडर से बनाते हैं. इस सप्लीमेंट को वह अपने किचन काउंटर पर बनाते हैं. हंट के उत्पादों प्राकृतिक डियोडरेंट, बालों की ग्रोथ बढ़ाने वाले टॉनिक, सल्फेट-फ्री साबुन, और ऐक्टिवेटेड चारकोल व बेकिंग सोडा से बनी टूथ-पाउडर शामिल हैं. उनके साबुन- Floral Fields, Potent Pumpkin और Winter Warmth $6 से $7 प्रति बार में बिकते हैं.

White Nationalism की लहर
काइल हंट के इस बिजनेस को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. बताया जा रहा है कि उनके इस मूवमेंट के पीछे एक बहुत बड़ा घृणित एजेंडा छिपा हुआ. Renegade Broadcasting नामक डिजिटल रेडियो स्टेशन पर हंट की छिपी व्हाइट राष्ट्रवाद के बारे में बताता है. यह वहीं, रेडियो चैनल है, जिसकी स्थापना ने हंट ने की थी. यहां पर फार-राइट विचारधारा वाले लोग षड्यंत्रकारी और नस्लीय शिकायतों पर चर्चा करते हैं. लेकिन इन सबका एक कॉमन लिंक है—काइल हंट, जो इस रेडियो स्टेशन और वेलनेस ब्रांड दोनों के संस्थापक हैं. इस रेडियो स्टेशन पर तो यहूदी समुदाय पर साजिश के आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया कि यहूदी ‘दुनिया को नियंत्रित करने के लिए गुप्त रूप से काम कर रहे हैं.’

चरमपंथ को बढ़ावा
Renegade Tribune रेडियो ने 2013 में एक ब्लॉग शुरू किया था. इसमें उन्होंने चरमपंथी लेखों को प्रकाशित किया जाता रहा. इसी में छपी एक लेख है “A Theory on Race Mixing” यह लेख इस विचार को बढ़ावा देता है कि एक आदर्श समाज वह होगा जहां ‘गोरों’ का सम्राज्य होगा और उनको कभी भी “डार्की” ब्लैक लोगों से निपटना नहीं पड़ेगा. 2014 में अमेरिका में “White Man Marches” आयोजित करने की कोशिश की. इनका उद्देश्य था:- सरकारी नस्लीय भेदभाव (Affirmative Action) के खिलाफ प्रदर्शन औऱ “Race Realism” को बढ़ावा देना.

homeworld

अश्वगंधा-शिलाजीत बेचकर US में फैल रहा नफरत का बाजार, कैसी साजिश रच रहे ये गोरे

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -