Agency:News18HindiLast Updated:February 02, 2025, 17:52 ISTiPhone 17 Pro में iPhone 16 Pro के मुकाबले काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है. फोन को कैमरा सिस्टम संभवत:बेहतर होने वाला है और इसकी जूम की क्षमता भी बेहतर होने वाली है. 17 Pro में A19 Pro चिप होने की उम्…और पढ़ेंiphone 17 pro में क्या-क्या अलग होगा. हाइलाइट्सiPhone 17 Pro में बेहतर कैमरा और जूम क्षमता होगी.iPhone 17 Pro में A19 Pro चिप और एडवांस AI फीचर्स होंगे.iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,900 रुपये तक हो सकती है.नई दिल्ली. ऐपल ने पिछले साल सितंबर में आपना आईफोन 16 सीरीज लॉन्च किया है और अब कंपनी आईफोन 17 सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी में लगी हुई है. हालांकि उससे पहले कंपनी कुछ SE मॉडल्स की लॉन्चिंग इसी अप्रैल में करने वाली है. वैसे देखा जाए तो ऐपल के iPhone 16 हैंडसेट के परफॉर्मेंस से यूजर्स बहुत ज्यादा खुश नजर नहीं आए. खासतौर से इसके कैमरा सिस्टम से यूजर्स को कुछ ज्यादा उम्मीदें थी, जिन पर कंपनी फिस्स हो गई है. ऐपल अब iPhone 17 की लॉन्चिंग सितंबर में करने वाला है. लेकिन उससे पहले ही इसे लेकर लीक्स आने लगे हैं.
खासतौर से iPhone 17 Pro हैंडसेट को लेकर कई लीक्स आ चुके हैं. iPhone 17 Pro को लेकर ये कहा जा रहा है कि इस बार ऐपल डिजाइन से लेकर कैमरा तक में काफी कुछ अपग्रेड कर सकता है. इसका परफॉर्मेंस बेहतर करने के लिए अपग्रेडेड चिप का इस्तेमाल हो सकता है. ऐसा कहा जा रहा है कि इस बार का iPhone लॉन्च सबसे दिलचस्प हो सकता है. आइये जानते हैं कि iPhone 17 Pro में इसके पिछले मॉडल के मुकाबले क्या-क्या अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं.
यह भी पढ़ें : Upcoming Smartphone in February 2025: नया फोन खरीदने से पहले देख लें लिस्ट, फरवरी में आने वाले हैं धाकड़ फोन
iPhone 17 Pro में कौन से 5 बदलाव देखने को मिल सकते हैं1. इस बार हैंडसेट और कैमरा का डिजाइन अलग हो सकता है. इस बार होरिजेंटल कैमरा लेआउट हो सकता है. इसके अलावा इस बार टाइटेनियम फ्रेम की जगह एल्युमीनियम फ्रेम हो सकता है. ताकि फोन हल्का रहे.2. कैमरा सेटअप में बदलाव देखने को मिल सकता है. इस बार iPhone 17 Pro में 48MP टेलीफोटो सेंसर और बेहतर 24MP वाला सेल्फी कैमरा मिल सकता है.3. iPhone 17 Pro में A19 Pro चिप के साथ एडवांस AI फीचर मिल सकते हैं.4. लंबी बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हो सकता है.5. फो में AI फीचर्स के साथ iOS 19 मिल सकता है, जो सिरी को कई अपग्रेड देगा.
iPhone 17 Pro की भारत में कितनी कीमत हो सकती है?ऐपल इस बार भी सितंबर में ही अपने नए हैंडसेट की लॉन्चिंग करेगा. जैसा कि हर साल करता है.इस बार नई सीरीज में iPhone 17, iPhone 17 Air और iPhone 17 Pro Max के साथ iPhone 17 Pro हैंडसेट भी होगा. iPhone 16 Pro को 1,19,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. अब iPhone 17 Pro की कीमत 1,24,900 रुपये तक जा सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 02, 2025, 17:52 ISThometechiPhone 16 Pro से इन 5 मामलों में बेहतर होगा iPhone 17 Pro
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News