I-League: मैदान में उतारा अयोग्य खिलाड़ी, AIFF ने सुदेवा दिल्ली पर लगा 60 हजार का जुर्माना

Must Read




नई दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर मुंबई केंक्रे के खिलाफ आईलीग मुकाबले में अयोग्य खिलाड़ी को उतारने के लिए 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मुंबई केंक्रे ने यह मैच 2-1 से जीता, लेकिन सुदेवा की ओर से कई नियमों के उल्लंघन के कारण अनुशासनात्मक समिति ने विजेता टीम को 3-0 से विजेता घोषित किया.

समिति ने मंगलवार को जारी बयान में कहा, ‘एआईएफएफ की अनुशासनात्मक समिति ने सुदेवा दिल्ली एफसी पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. सुदेवा दिल्ली एफसी ने मैच में अयोग्य खिलाड़ी को उतारकर मौजूदा आईलीग 2022-23 टूर्नामेंट के कई नियमों का उल्लंघन किया, जो एआईएफएफ की अनुशासन संहिता के नियम 57 के अनुसार दंडनीय है.’

सुदेवा दिल्ली एफसी ने मैच के 76वें मिनट में एशियाई विदेशी खिलाड़ी को घाना के गैर एशियाई विदेशी खिलाड़ी से बदला और बाकी बचा मैच चार ऐसे विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेला जिसमें कोई एशियाई खिलाड़ी नहीं था.

अयोग्य खिलाड़ी को उतारने का मामला एआईएफएफ की अनुशासन समिति को भेजा गया, जिसने यह फैसला किया गया है.

FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 21:27 IST





Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -