सूडान में अर्धसैनिक ग्रुप का कहर! ओपन मार्केट में हमला, 54 लोगों की मौत, 150 से ज्यादा घायल

Must Read

Sudan Attack: सूडान में सेना के खिलाफ लड़ रहे अर्धसैनिक ग्रुप ने ओमदुरमान के एक ओपन मार्केट पर हमला कर दिया, जिसमें करीब 54 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 158 लोग घायल हो गए. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार (01 फरवरी, 2025) को दी. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सबरीन मार्केट पर रैपिड सपोर्ट फोर्स ने हमला किया. 

न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, संस्कृति मंत्री और सरकारी प्रवक्ता खालिद अल-अलीसिर ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि हताहतों में कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हमले से निजी और सार्वजनिक संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. उन्होंने एक बयान में कहा, “यह आपराधिक कृत्य इस मिलिशिया के खूनी रिकॉर्ड में इजाफा करता है. यह अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून का घोर उल्लंघन है.”

मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे 

सूडान के डॉक्टर्स सिंडिकेट ने आरएसएफ के इस हमले की निंदा की और कहा कि एक गोला अल-नव अस्पताल से कुछ मीटर की दूरी पर गिरा, जहां बाजार में ज्यादातर लोग हताहत हुए. सिंडिकेट ने बताया कि अस्पताल में लाए गए अधिकांश शव महिलाओं और बच्चों के थे. साथ ही कहा कि अस्पताल में मेडिकल टीमों, खासकर पर सर्जनों और नर्सों की काफी कमी है.

पिछले हफ्ते के हमले में मारे गए थे 70 लोग

सूडान में संघर्ष अप्रैल 2023 में तब शुरू हुआ जब सेना और आरएसएफ के के बीच तनाव बढ़ गया और ये राजधानी खार्तूम और पूर्वोत्तर अफ्रीकी देश के अन्य शहरों में खुली लड़ाई में बदल गया. ताजा हमले ने देश को गृहयुद्ध की ओर धकेल दिया है. पिछले सप्ताह, दारफुर के पश्चिमी क्षेत्र में एल फशर के एकमात्र अस्पताल पर आरएसएफ के हमले में लगभग 70 लोग मारे गए थे. इस संघर्ष में 28,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं, लाखों लोगों को अपने घर छोड़ने पर मजबूर होना पड़ा और देश के कई हिस्सों में अकाल की वजह से कुछ परिवार जिंदा रहने के लिए घास खा रहे हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -