बजट रिएक्शन: मोदी बोले- बहुत अच्छा बजट, सभी वित्त मंत्री की तारीफ कर रहे; कांग्रेस सांसद ने कहा- ये देश का बजट था या बिहार का

Must Read

Hindi NewsNationalBudget 2025 Reaction Update; Rahul Gandhi Akhilesh Yadav | BJP AAP Congressनई दिल्ली2 मिनट पहलेकॉपी लिंकबजट 2025 पर प्रधानमंत्री ने संसद में निर्मला सीतारमण को बधाई दी। उन्होंने कहा- हर कोई आपकी प्रशंसा कर रहा है, बजट बहुत अच्छा है।सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री उस बेंच पर गए, जहां सीतारमण बैठी थीं और उन्होंने आज अपना आठवां और मोदी 3.0 सरकार का पहला बजट पेश करने के लिए आभार व्यक्त किया।उधर कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा- मैं यह समझने में असफल रहा कि यह भारत सरकार का बजट था या बिहार सरकार का? क्या आपने केंद्रीय वित्त मंत्री के पूरे बजटीय भाषण में बिहार के अलावा किसी अन्य राज्य का नाम सुना है?बजट को लेकर राजनीतिक दलों और एक्सपर्ट्स के बयान पढ़ें…सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा- हमारे लिए बजट के आंकड़ों से ज्यादा महाकुंभ में मची भगदड़ में मरने वालों का डेटा महत्वपूर्ण है। सरकार यह नहीं बता पा रही है कि कितने लोग मरे, लापता हुए या घायल हुए। क्या यही है आपके विकसित भारत की परिभाषा कि भगदड़ में लोग मरेंगे।कांग्रेस सांसद किरण कुमार चामला ने कहा- बजट में जब हम राज्यों के बारे में बात करते हैं तो हमने देखा है कि बिहार को बहुत महत्व दिया गया है, जबकि हम तेलंगाना जैसे राज्यों की भी उम्मीद कर रहे हैं कि इसे बहुत महत्व मिलना चाहिए था। आज के बजट भाषण में एक राजनीतिक एजेंडा है।DMK सांसद दयानिधि मारन ने कहा- यह बहुत निराशाजनक बजट है। वित्त मंत्री ने यह कहते हुए बड़ी छूट दी है कि 12 लाख रुपये पर कोई टैक्स नहीं है। फिर वह कहती हैं कि 8-12 लाख रुपये के लिए 10% का स्लैब है। इसलिए यह बहुत भ्रामक है। बजट में बिहार के लिए काफी कुछ है क्योंकि इस साल बिहार में चुनाव हैं। तमिलनाडु या किसी अन्य दक्षिणी राज्य के लिए एक भी शब्द नहीं है।केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- यह बजट विकसित भारत और प्रधानमंत्री के नए और ऊर्जावान भारत के सपने को पूरा करने के संकल्प के लिए है। हर क्षेत्र की प्रॉपर स्टडी करने के बाद नया मैप तैयार किया गया है। यह एक कंप्लीट बजट है जो भारत को आगे ले जाएगा और न केवल भारत को आत्मनिर्भर बनाएगा बल्कि इसे विश्वगुरु के रूप में स्थापित करेगा।बजट से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…बजट 2025: नौकरीपेशा की ₹12.75 लाख तक की इनकम टैक्स फ्री, निचले सभी स्लैब का टैक्स सरकार माफ करेगीनिर्मला सीतारमण के बजट में इनकम टैक्स पेयर्स को बड़ी राहत मिली है। अब नौकरीपेशा लोगों को नई टैक्स रिजीम चुनने पर सालाना ₹12.75 लाख तक की इनकम पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। पढ़ें पूरी खबर…निर्मला सीतारमण ने मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी, पद्मश्री दुलारी देवी ने दो महीने पहले गिफ्ट की थीवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को रिकॉर्ड आठवीं बार बजट पेश किया। उन्होंने इस बार क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग वाली साड़ी पहनी। यह साड़ी उन्हें बिहार में रहने वाली पद्मश्री विजेता दुलारी देवी ने गिफ्ट की थी। दुलारी देवी ने साड़ी गिफ्ट देते समय वित्त मंत्री ने कहा था कि बजट वाले दिन इसे पहनें। पूरी खबर पढ़ें…मोमेंट्स: राष्ट्रपति ने वित्तमंत्री को दही-चीनी खिलाई, टैबलेट लेकर बजट पेश करने पहुंचीं सीतारमणवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8वीं बार देश का बजट पेश कर रही हैं। उन्होंने गोल्डन बॉर्डर वाली क्रीम कलर की मधबुनी पेंटिंग की साड़ी पहनी। सबसे पहले वे राष्ट्रपति भवन गईं। यहां राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें दही चीनी खिलाया। इसके बाद वे टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं। बजट के टॉप मोमेंट…खबरें और भी हैं…

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -