Apple Watch Series 8 पर आया 55% का ड‍िस्‍काउंट, खत्‍म होने से पहले लपक लो ये डील

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 31, 2025, 11:26 ISTApple Watch Series 8 को एक बार चार्ज करने के बाद 18 घंटे तक इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है. यानी इसकी बैटरी लाइफ जबरदस्‍त है. ये पानी और धूल से खराब नहीं होती. सेलुलर और GPS कनेक्‍ट‍िव‍िटी के साथ आने वाली इस वॉच की…और पढ़ेंफ्ल‍िपकार्ट apple watch series 8 पर गजब का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. हाइलाइट्सApple Watch Series 8 पर 55% का डिस्काउंट मिल रहा है.फ्लिपकार्ट पर 41mm GPS और सेलुलर वॉच की कीमत ₹24,999 है.बैंक और एक्सचेंज ऑफर से कीमत और कम हो सकती है.नई द‍िल्‍ली. टेक्‍नोलॉजी की दुन‍िया में ऐपल एक ऐसा ब्रांड है, ज‍िस पर यूजर्स सबसे ज्‍यादा भरोसा करते हैं. चाहे बात स्‍मार्टफोन की हो या फ‍िर स्‍मार्टवॉच की, सभी के द‍िल में ऐपल के प्रोडक्‍ट लेने की इच्‍छा जरूर रहती है. लेक‍िन इनकी कीमतों के कारण आप अपने मन को काबू में रखते हैं. पर अब अपने मन की बात आ सुन सकते हैं, क्‍योंक‍ि फ‍िलहाल फ्ल‍िपकार्ट, ऐपल वॉच सीरीज 8 पर बढ़िया ड‍िस्‍काउंट दे रहा है. ऐपल के 41mm GPS और सेलुलर ईसीजी ऐप वाली इस वॉच पर फ्ल‍िपकार्ट 55% का ड‍िस्‍काउंट दे रहा है.

Apple Watch Series 8 (41mm) वॉच की कीमत, वास्‍तव में ₹55,900 है. लेक‍िन 55 फीसदी का ड‍िस्‍काउंट म‍िलने के बाद इसकी कीमत ₹24,999 हो गई है. यानी आपको 30901 रुपये का ड‍िस्‍काउंट म‍िल रहा है. अगर आप चाहे तो इस वॉच को ₹4,167 की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं.  इस वॉच पर बैंक ऑफर भी म‍िल रहा है. अगर आप  Flipkart Axis Bank क्रेड‍िट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं तो आपको 5% तक अनल‍िमि‍टेड कैशबैक का लाभ म‍िल सकता है. वहीं BOBCARD ट्रांजेक्‍शन पर 1500 रुपये तक की छूट है.  बैंक ऑफर का लाभ उठाकर आप इस वॉच को और भी कम दाम में खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ें : 256 GB स्‍टोरेज वाले सैमसंग के इस फोन पर आया बंपर ड‍िस्‍काउंट, खरीदारों की लगी लाइन

एक्‍सचेंज ऑफर का भी उठाएं फायदाड‍िस्‍काउंट और बैंक ऑफर के अलावा, फ्लिपकार्ट आपकी पुरानी स्मार्टवॉच के बदले 2,300 रुपये तक का एक्सचेंज वैल्यू भी दे रहा है. अगर आप इस ऑफर का भी लाभ उठाते हैं तो ऐपल की ये वॉच आपको 20000 रुपये तक की कीमत पर म‍िल जाएगी.

खरीदना चाह‍िए या नहीं ? अगर आप हेल्‍थ को लेकर सजग रहते हैं तो आपके ल‍िए Apple Watch Series 8 पर आई ये डील ब‍िल्‍कुल सोने पर सुहागा की तरह है. इस वॉच में Series 7 के मुकाबले बेहतर फीचर्स हैं. इसमें ऐसे सेंसर लगे हैं, जो आपके ओवरऑल हेल्‍थ की न‍िगरानी करते हैं. वॉच में ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले की फैस‍िल‍िटी दी गई है. इस स्मार्टवॉच में GPS और सेलुलर कनेक्टिविटी दोनों हैं.

इसके अलावा आपको इसमें क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन और सुरक्षा बढ़ाने के लिए डिजाइन किए गए इमरजेंसी SOS फीचर भी म‍िलेंगे. इस वॉच की सबसे खास बातों में एक ये भी है क‍ि इसे एक बार चार्ज करने पर 18 घंटे तक इस्‍तेमाल क‍िया जा सकता है. इसके अलावा इसे पानी और धूल से बचाव के ल‍िए लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी पर तैयार क‍िया गया है. यानी आप इसे पहनकर ब‍िंंदास बार‍िश में भी घूम सकते हैं. साथ ही, Apple ने Series 9 या Series 10 में कोई खास अपग्रेड नहीं किया है, इसलिए आपको सीरीज 8 में भी तकनीकी रूप से Apple से लेटेस्‍ट फैस‍िल‍िटी ही म‍िल रही है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 31, 2025, 11:26 ISThometechApple Watch Series 8 पर आया 55% का ड‍िस्‍काउंट, लपक लो ये डील

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -