BSNL का बड़ा धमाका, पूरे भारत में लॉन्च हुई BiTV सर्विस – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
बीएसएनएल बीआई टीवी

BSNL यूजर्स अब अपने मोबाइल पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल फ्री में देख सकेंगे। कंपनी ने अपनी डायरेक्ट-टू-मोबाइल टीवी सर्विस BiTV को पूरे भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले महीने कंपनी ने इसे केन्द्रशासित प्रदेश पुड्डुच्चेरी में ट्रायल बेसिस पर लॉन्च किया था। BSNL ने BiTV के के लिए OTT एग्रीगेटर OTT Play के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी के तहत यूजर्स अपने मोबाइल पर कई लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म के कॉन्टेंट भी एक्सेस कर पाएंगे।

BiTV सर्विस लॉन्च

BSNL  ने अपने आधिकारिक X हैंडल से BiTV की लॉन्चिंग कंफर्म की है। कंपनी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि BSNL BiTV को आधिकारिक तौर पर पूरे भारत में लॉन्च किया गया है। यूजर्स सीमलेस टॉप क्वालिटी कॉन्टेंट और नॉन-स्टॉप एंटरटेनमेंट के लिए कहीं भी, कभी भी तैयार रहें। इस सर्विस को कंपनी के CMD ए रॉबर्ट जे रवि ने लॉन्च किया है। OTT के आने के बाद से DTH यूजर्स की संख्यां दिनों-दिन कम होती जा रही है। बीएसएनएल की इस नई सर्विस में लाइव टीवी चैनल मोबाइल पर ही देखे जा सकेंगे।

BiTV के जरिए यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर 300 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल, मूवीज और वेब सीरीज देख सकेंगे। इस सर्विस के लिए बीएसएनएल यूजर्स को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा। BSNL सिम कार्ड के साथ यह सर्विस पूरी तरह से फ्री है। बता दें कि पिछले साल आयोजित हुए इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2024) में सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने अपनी 7 नई सर्विसेज की घोषणा की थी, जिनमें IFTV के साथ-साथ डायरेक्ट-टू-मोबाइल (D2M) भी शामिल थी।

BSNL IFTV

BSNL ने अपने ब्रॉडबैंड यूजर्स के लिए देश के कई राज्यों में इंटरनेट प्रोटोकॉल पर बेस्ड IFTV की भी शुरुआत की है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त खर्चे या सेट-टॉप बॉक्स के 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल एक्सेस कर सकते हैं। कंपनी ने इस सर्विस को तामिलनाडु, मध्यप्रदेश, पंजाब के साथ अब गुजरात टेलीकॉम सर्किल में भी लॉन्च कर दिया है। इस सर्विस की खास बात यह है कि यूजर्स को इसमें वीडियो ऑन डिमांड यानी (VoD) का भी लाभ उठा सकते हैं। इस सर्विस को IFTV ऐप के साथ इंटिग्रेट किया गया है। BSNL के IFTV ऐप को यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -