Budget 2025 Expectations live : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कल देश का केंद्रीय बजट पेश करेंगी. बजट से पहले आज आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. आर्थिक सर्वेक्षण देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति, विकास दर और प्रमुख आर्थिक चुनौतियों का विश्लेषण करने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. उम्मीद की जा रही है कि बजट में कोरोना काल से पहले रेल किराए में वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाली छूट को फिर से बहाल किया जाएगा. इसके अलावा कैपिटल गेन टैक्स के नियमों में बदलाव किए जाने के भी आसार हैं.
साल 2019 के अंत तक भारतीय रेलवे मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी ट्रेनों की टिकट बुकिंग पर सीनियर सिटीजन को छूट देती थी. 60 साल या उससे अधिक उम्र के पुरुषों को टिकट पर 40% और 58 साल या उससे अधिक उम्र की महिलाओं को 50% की छूट मिलती थी. कोविड-19 महामारी के दौरान 2020 में सरकार ने रेलवे टिकट पर मिलने वाली छूट को बंद कर दिया. महामारी खत्म होने के बाद भी यह सुविधा दोबारा शुरू नहीं की गई. सीनियर सिटीजन काफी समय से इसे बहाल करने की मांग कर रहे हैं.
पिछले बजट में कैपिटल गेन टैक्स के नियमों में सरकार ने बदलाव कर दिया था. ये बदलाव लोगों को ज्यादा रास नहीं आए. इसलिए इस बार के बजट में एक बार फिर कैपिटल गेन टैक्स के रूल बदलने की संभावना है. जब कभी आप कोई प्रॉपर्टी, शेयर या इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की यूनिट्स बेचते हैं तो आपको प्रॉफिट या लॉस होता है. ज्यादातर बार आपको प्रॉफिट होता है. सरकार इस प्रॉफिट का एक हिस्सा आपसे ले लेती है. इस प्रॉफिट पर वह जो टैक्स लगाती है, उसे कैपिटल गेन टैक्स कहा जाता है. कैपिटल गेन टैक्स दो तरह का होता है-शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन.
अधिक पढ़ें …
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News