लोगों के अकाउंट खाली करने के लिए साइबर ठग आजकल नए-नए तरीके अपना रहे हैं. वो लोगों को ईमेल, SMS या कोई लिंक भेजकर अपने जाल में फंसाने की कोशिश करते हैं. अगर एक बार कोई उनके जाल में फंस जाता है तो फिर नुकसान होने से बचाना बेहद मुश्किल हो जाता है. इसे देखते हुए अमेरिकी एजेंसी FBI ने वॉर्निंग जारी की है. उसका कहना है कि अगर आपके पास आए ईमेल या मैसेज में ये दो शब्द हों तो देखते ही समझ जाना चाहिए कि ये स्कैमर्स के भेजे मैसेज हो सकते हैं.
इन दो शब्दों पर रखें ध्यान
अमेरिका की फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) दुनिया की जानी-मानी एजेंसी है. इसने लोगों को साइबर अपराधियों से बचाने के लिए एडवायजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि अगर आपके पास आए किसी भी ईमेल या मैसेज में “Act Fast” यानी जल्दी करें लिखा हुआ है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. स्कैमर्स इन दो शब्दों का इस्तेमाल आमतौर पर करते हैं. इसके जरिये वो यूजर्स को यह दिखाना चाहते हैं कि अगर उन्होंने अभी किसी लिंक पर क्लिक नहीं किया, किसी अटैचमेंट को ओपन नहीं की या कोई जानकारी शेयर नहीं की तो उन्हें किसी ऑफर या सेल से हाथ धोना पड़ सकता है. लोगों पर दबाव बनाने के लिए स्कैमर्स इन शब्दों का इस्तेमाल करते हैं.
ऑनलाइन ठगी से खुद को ऐसे रखें सुरक्षित
AI के आने के बाद ऑनलाइन ठगी के मामलों में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली है. इससे बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत है.
- सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे किसी ऑफर या लुभावने वादे के लालच में न आएं.
- किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति की तरफ से आए लिंक, मैसेज, ईमेल या अटैचमेंट आदि पर क्लिक न करें.
- किसी भी अनजान या संदिग्ध व्यक्ति के साथ अपनी संवेदनशील जानकारी शेयर न करें.
- अगर कोई स्कैमर्स पुलिस या सरकारी अधिकारी बनकर आपसे बात करता है तो संबंधित विभाग से एक बार वेरिफाई जरूर कर लें.
ये भी पढ़ें-
Jio-Airtel ने 200 रुपये तक सस्ते कर दिए अपने प्लान्स, मिलेंगे ये बेनेफिट्स, TRAI की सख्ती आई काम
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News