बशर अल-असद के बाद अब अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति, जानिए कौन है ये शख्स

0
7
बशर अल-असद के बाद अब अहमद अल-शरा बने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति, जानिए कौन है ये शख्स

Who is Ahmad Al Sharaa: सीरिया में 50 वर्षों के असद शासन का अंत हो चुका है. बुधवार (29 जनवरी) को अहमद अल-शरा को देश का अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया और उन्हें विधायिका बनाने का दायित्व सौंपा गया. यह फैसला उस वक्त आया जब इस्लामी विद्रोही गठबंधन हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेतृत्व में विद्रोहियों ने 8 दिसंबर को बशर अल-असद को सत्ता से बेदखल कर दिया.

सीरिया की राज्य समाचार एजेंसी SANA के मुताबिक, सैन्य अधिकारी हसन अब्देल गनी ने घोषणा की कि अहमद अल-शरा देश में अंतरिम राष्ट्रपति के तौर पर काम करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सीरिया का प्रतिनिधित्व करेंगे. बता दें कि अहमद अल-शरा के सत्ता में आने के बाद देश में 2012 के संविधान को निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा असद सरकार की संसद को भंग कर दिया गया है. नई अस्थायी विधान परिषद का गठन किया जाएगा. शरा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता देश में शांति स्थापित करना, संस्थानों का पुनर्निर्माण करना और एक स्थिर अर्थव्यवस्था का निर्माण करना होगा.

आतंकवादी संगठन से सत्ता तक का सफर
सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति चुने गए अहमद अल-शरा 2017 से हयात तहरीर अल-शाम (HTS) के नेता के रूप में काम कर रहे हैं. ये समूह सीरिया में अल-कायदा से निकला विद्रोही गुट है, जिसने 2024 में बशर अल-असद को सत्ता से हटा दिया है. HTS का गठन 2016 में अल-नुसरा फ्रंट से अलग होकर किया गया था, जिसने उत्तर-पश्चिमी इदलिब को अपना गढ़ बना लिया. इसको संयुक्त राष्ट्र, अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन ने HTS को आतंकवादी संगठन घोषित किया है.

सीरिया में बड़े बदलाव: सेना और संस्थाओं का पुनर्गठन
बशर अल-असद के शासन के साथ-साथ सीरियाई सेना और अन्य सरकारी एजेंसियां भी प्रभावी रूप से ध्वस्त हो गई हैं. इस मौके पर अब्देल गनी ने घोषणा की कि असद की सेना और सुरक्षा एजेंसियों को भंग किया जाएगा.सभी सशस्त्र गुटों और राजनीतिक संगठनों को राज्य संस्थानों में विलय किया जाएगा.सीरियाई सेना का पुनर्गठन किया जाएगा और एक नया सुरक्षा तंत्र बनाया जाएगा.

सीरिया की बाथ पार्टी का अंत
सीरिया पर दशकों से शासन करने वाली बाथ पार्टी को भी भंग कर दिया गया है. SANA ने बताया कि नई सरकार ने राजनीतिक सुधारों और समावेशी शासन की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

क्या चुनाव की राह आसान होगी?
 देश के नए अंतरिम राष्ट्रपति चुने जाने के बाद शरा ने कहा कि देश में संविधान को फिर से लिखने में तीन साल लग सकते हैं. इसके अलावा चुनावों की प्रक्रिया को पूरा करने में चार साल तक का समय लग सकता है.  हालांकि, अभी तक कई मुद्दों पर बात करने लिए राष्ट्रीय स्तर पर किसी तरह का कार्यक्रम या सम्मेलन का आयोजन करने की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

पश्चिमी देशों की नजर सीरिया पर
बशर अल-असद के सत्ता से हटने के बाद से पश्चिमी देशों ने सीरिया में समावेशी परिवर्तन का आह्वान किया है. अमेरिका सहित कई देशों ने HTS को आतंकवादी संगठन घोषित किया है. हालांकि, HTS ने हाल ही में अपनी कट्टरपंथी बयानबाजी को कम किया है और सीरिया के धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की बात कही है. पश्चिमी राजनयिकों का एक समूह सीरिया का दौरा कर रहा है ताकि नई सरकार के साथ संवाद स्थापित किया जा सके.

क्या सीरिया में स्थिरता आ पाएगी?
2011 में असद शासन के खिलाफ सरकार विरोधी प्रदर्शनों को कुचलने के बाद सीरिया में गृहयुद्ध भड़क उठा था. इस संघर्ष में 500,000 से अधिक लोग मारे गए और लाखों लोग विस्थापित हो गए. अब जब असद सत्ता से बाहर हो चुके हैं, तो सवाल उठता है कि क्या नई सरकार सीरिया में स्थिरता ला पाएगी?

ये भी पढें:  सीमा तनाह के बीच बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार का बड़ा बयान, कहा- भारत के साथ…

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here