Last Updated:January 29, 2025, 17:00 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नासा की सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को आईएसएस से वापस लाने के लिए स्पेसएक्स को काम सौंपा है. वे जून 2024 से आईएसएस पर फंसे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क से सुनीता विलियम्स को ‘लाने’ को कहा. (Image:PTI)
हाइलाइट्स
- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर मार्च के अंत तक लौटेंगे.
- ट्रंप ने स्पेसएक्स को अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने का आदेश दिया.
- सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ी हैं.
वाशिंगटन. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस लाने के लिए टेक दिग्गज एलन मस्क की स्पेसएक्स को काम सौंपा है. ट्रंप ने उन दोनों को अंतरिक्ष में छोड़ देने के लिए जो बाइडन प्रशासन को दोषी ठहराया है. अपने केवल 10-दिनों के मिशन में विलियम्स (59) और विल्मोर (62) जून 2024 को आईएसएस गए थे और अब सात महीने से अंतरिक्ष स्टेशन पर फंसे हुए हैं. अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने मस्क से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को लाने के लिए कहा है, जिन्हें बिडेन प्रशासन ने असल में अंतरिक्ष में छोड़ दिया.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि ‘वे कई महीनों से अंतरिक्ष स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं. एलन जल्द ही वहां पहुंचेंगे. उम्मीद है कि वो सभी सुरक्षित होंगे. शुभकामनाएं एलन.’ इस घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए मस्क ने ट्वीट किया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने स्पेसएक्स से अंतरिक्ष यात्रियों को जल्द से जल्द घर वापस लाने के लिए कहा है. स्पेसएक्स के सीईओ ने कहा कि ‘हम ऐसा करेंगे. यह भयानक है कि बाइडन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे समय तक वहां छोड़ दिया.’ विलियम्स और विल्मोर 5 जून, 2024 को बोइंग के स्टारलाइनर पर सवार होकर 8-10 दिन के मिशन के लिए रवाना हुए थे. हालांकि, थ्रस्टर की खराबी और हीलियम लीक के कारण नासा को 7 सितंबर को स्टारलाइनर कैप्सूल को वापस लाना पड़ा, जिससे दोनों अंतरिक्ष यात्री स्टेशन पर ही रह गए.
मार्च के अंत तक सुनीता की वापसी संभव
सितंबर में स्पेसएक्स के चार सीटों वाले क्रू ड्रैगन अंतरिक्ष यान को सिर्फ दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ लॉन्च किया गया था. जिसमें विलियम्स और विल्मोर की वापसी के लिए दो सीटें खाली रह गईं. अंतरिक्ष यात्रियों को फरवरी के अंत में वापस लौटना था. हालांकि, वापसी को मार्च के अंत तक के लिए टाल दिया गया है. जिससे स्पेसएक्स को एक नया अंतरिक्ष यान, स्पेसएक्स क्रू-10 तैयार करने के लिए अधिक समय मिल सके. ताकि दूसरे चालक दल को अंतरिक्ष स्टेशन तक पहुंचाया जा सके.
2 खास लोग और 4 दौरे… अमेरिका यूं ही नहीं जा रहे पीएम मोदी, जानिए पर्दे के पीछे की पूरी कहानी
सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर चिंता
अंतरिक्ष में लंबे समय तक रहने के कारण सुनीता विलियम्स के स्वास्थ्य को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं, क्योंकि हाल ही में मिली तस्वीरों से पता चलता है कि उनका वजन कम हो गया है. हालांकि, उन्होंने पिछले साल नवंबर में एक इंटरव्यू में इन चिंताओं को खारिज कर दिया था. विलियम्स ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि मेरे शरीर में थोड़ा बदलाव आया है, लेकिन मेरा वजन वही है.’ अगर विलियम्स और विल्मोर को सचमुच मार्च के अंत में वापस लाया जाता है, तो ये अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष में लगभग 300 दिन बिता चुके होंगे.
January 29, 2025, 17:00 IST
सुनीता विलियम्स को अंतरिक्ष से वापस लाएंगे एलन मस्क, ट्रंप ने दे दिया आदेश
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News