Image Source : FILE
इनफिनिक्स स्मार्ट 9 एचडी
Infinix ने अपना एक और सस्ता स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी स्मार्ट सीरीज के इस नए मॉडल को पेश किया है। यह फोन 2023 की दिसंबर में लॉन्च हुए Infinix Smart 8 HD का अगला मॉडल है। फोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी के साथ कई अच्छे फीचर्स दिए गए हैं। इनफिनिक्स का यह नया मॉडल Smart 9 HD के नाम से लॉन्च हुआ है। कंपनी ने इसमें IP54 रेटिंग दी है, जिसका मतलब है कि फोन पानी के छींटे पड़ने पर खराब नहीं होगा। इनफिनिक्स का यह सस्ता फोन Redmi, Realme के एंट्री लेवल फोन को कड़ी टक्कर देगा।
7000 रुपये से कम है कीमत
Infinix Smart 9 HD को कंपनी ने एक ही स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 6,699 रुपये है। इस फोन को स्पेशल ऑफर के तहत 500 रुपये सस्ते यानी 6,199 रुपये में बेचा जाएगा। इस फोन की सेल 4 फरवरी को ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर आयोजित की जाएगी। फोन को मिंट ग्रीन, कोरल गोल्ड, नियो टाइटैनियम और मैटालिक ब्लैक में खरीदा जा सकता है।
Infinix Smart 9 HD के फीचर्स
Infinix के इस फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है। फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इनफिनिक्स के इस सस्ते फोन में कंपनी ने पंच-होल डिजाइन वाला डिस्प्ले पैनल दिया है। फोन में डुअल स्पीकर्स और साउंड बूस्टिंग टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया है।
यह बजट स्मार्टफोन MediaTek Helio G50 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। कंपनी ने इसमें 3GB फिजिकल और 3GB वर्चुअल रैम का इस्तेमाल किया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ USB Type C चार्जिंग फीचर मिलेगा। यह फोन Android 14 Go ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही, इसमें 3.5mm ऑडियो जैक मिलता है।
इनफिनिक्स के इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 13MP का मेन और एक सेकेंडरी रियर कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News