Last Updated:January 29, 2025, 10:53 ISTBudget 2025 Trading Strategy: आम बजट, अर्थव्यवस्था और शेयर मार्केट के लिए सबसे अहम इवेंट होता है. ऐतिहासिक रूप से बजट वाले दिन बाजार में बड़े उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं. हाइलाइट्सबजट 2025 में शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव की संभावना है.एक्सपर्ट्स के अनुसार निफ्टी में 2-3% का इंट्राडे मूवमेंट संभव है.विशेषज्ञों ने सेलेक्टेड सेक्टर्स पर फोकस करने की सलाह दी है.Budget 2025 Trading Strategy: शेयर बाजार में पिछले 2-3 महीनों से लगातार गिरावट देखने को मिली है. चूंकि, सरकार की नीतियां बाजार और निवेशकों, दोनों को प्रभावित करती हैं इसलिए आगामी आम बजट मार्केट के लिए बहुत अहम रहने वाला है. आमतौर पर आरबीआई पॉलिसी और बजट के दौरान बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है. ऐसे में अगर आप मार्केट में निवेश या ट्रेडिंग करते हैं तो यह जानना बेहद जरूरी है कि बजट वाले दिन बाजार में किस तरह की वॉलेटिलिटी देखने को मिल सकती है.
आम बजट 2025 में सरकार पूंजीगत व्यय को प्राथमिकता देने, मैन्युफैक्चरिंग डेवलपमेंट पर जोर देने के साथ-साथ इनकम टैक्स के मोर्च पर भी कुछ राहत दे सकती है. केंद्रीय बजट में होने वाली ये सभी घोषणाएं शेयर बाजार को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित करती हैं. आइये आपको बताते हैं बाजार विशेषज्ञ बजट वाले दिन निवेशकों को किस तरह की सलाह दे रहे हैं.
निफ्टी में 2-3 % का उतार-चढ़ाव संभव
मिंट की रिपोर्ट के अनुसार, शेयर डॉट मार्केट के सुजीत मोदी ने कहा, “बजट वाले दिन बाजार में रहने वाली अस्थिरता के ऐतिहासिक आंकड़ों को देखें तो पिछले 14 वर्षों में, निफ्टी 50 ने ऐसे 12 मौकों पर 2-3 प्रतिशत की इंट्राडे मूवमेंट दिया है. भारत का VIX सूचकांक, जो बाजार की अस्थिरता को मापता है, अक्सर बजट दिवस से पहले बढ़ता है और घोषणाओं के दौरान गिर जाता है.
क्या कहते हैं ऐतिहासिक आंकड़े
-क्लियर टैक्स की रिपोर्ट के अनुसार, 1 फरवरी, 2020 को आम बजट में नए टैक्स स्लैब और लोअर रेट्स का ऐलान किया गया था. लेकिन, उद्योग जगत के लिए कोई खास ऐलान नहीं किया गया था, इस वजह से मार्केट में गिरावट आई और सेंसेक्स 2.43% टूटकर 40,000 के नीचे बंद हुआ. इस दिन निवेशकों को बीएसई पर लगभग 3.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
-अगले साल 1 फरवरी 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए आम बजट पेश किया. इस दौरान आम आदमी से लेकर उद्योग जगत के लिए अहम ऐलान और राहत दी गई. इसके बाद बाजार में तेजी देखने को मिली और बीएसई सेंसेक्स 2,314.84 अंक बढ़कर 48,600.61 पर और एनएसई निफ्टी 50 646.60 अंक उछलकर 14,281.20 पर पहुंच गया. खास बात है कि यह पिछले 20 वर्षों में सबसे बजट के दौरान बाजार का सबसे प्रदर्शन था.
-वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022 के बजट में कोरोना महामारी के बाद आर्थिक विकास को ध्यान में रखते हुए कई उपाय किए. इस पर बाजार ने पॉजिटिव रिएक्शन दिया. इस दौरान सेंसेक्स 849.40 अंक बढ़कर 58,862.57 पर और निफ्टी 50 237 अंक बढ़कर 17,576.85 पर पहुंच गया. 2022 के बजट वाले दिन फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, आईटी और रियल्टी जैसे सेक्टर में बढ़त देखी गई.
-आम बजट 2023 वाले दिन सेंसेक्स 1,100 अंक से अधिक चढ़ा, लेकिन केवल 158.18 अंक बढ़कर 59,708.08 पर बंद हुआ. इसके विपरीत, निफ्टी 50 हालांकि 45.85 अंक गिरकर 17,616.30 पर आ गया.
-पिछले साल केंद्रीय बजट 2024 की घोषणाओं के बाद, भारतीय शेयर बाजारों में काफी गिरावट दिखी. क्योंकि, इसमें सरकार ने पूंजीगत लाभ और ट्रेडिंग डेरिवेटिव पर कर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा.
इन सेक्टर्स पर रखें ध्यान
बिगुल के सीईओ अतुल पारेख ने कहा कि बजट 2025 वाले दिन निवेशकों को इंफ्रास्ट्रक्चर, हेल्थकेयर और कृषि जैसे सेक्टर्स पर खास ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि बजट में इन क्षेत्रों के लिए अहम ऐलान हो सकते हैं.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 10:53 ISThomebusinessबजट 2025 वाले दिन कितना चढ़ और गिर सकता है शेयर बाजार, एक्सपर्ट्स से जानिए
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News