Last Updated:January 27, 2025, 11:41 ISTMaha Kumbh Air Fare : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ जाने के लिए लोग ट्रेन, बस और फ्लाइट का इस्तेमाल करते हैं. दूरदराज के शहरों के लिए लोगों के लिए फ्लाइट से आना सबसे आसान है, लेकिन डिमांड से इसका किराया बढ़कर आ…और पढ़ेंमहाकुंभ में अभी तक करीब 10 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं. नई दिल्ली. त्योहार हो अन्य कोई बड़ा अवसर सरकार लोगों की सहूलियत के लिए हमेशा स्पेशल ट्रेन और बस चलाती है, लेकिन यह शायद पहली बार होगा कि जब किसी मौके पर आम आदमी के लिए स्पेशल फ्लाइट चलाई जा रही है. विमानन निदेशालय ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अवसर पर देशभर में 81 स्पेशल फ्लाइट चलाई है और विमानन कंपनियों ने हवाई किराये कम करने को भी कहा है. इससे महाकुंभ जाने वाले आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.
दरअसल, शाही स्नान के लिए होने वाली भीड़ के बीच प्रयागराज तक हवाई किराये आसमान छू रहे हैं. ताजा आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली या चेन्नई जैसे मेट्रो शहरों से प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डे के लिए एकतरफा टिकट की कीमत 50,000 रुपये से ज्यादा हो गई है. इस तेज वृद्धि को देखते हुए, विमानन निगरानी संस्था डीजीसीए ने प्रयागराज के लिए उड़ान भरने वाली एयरलाइनों को हवाई किराए तर्कसंगत करने के निर्देश दिए हैं. नियामक ने एयरलाइनों से अपनी फ्लाइट की संख्या बढ़ाने और मांग को पूरा करने के लिए टिकट की कीमतों को नियंत्रित करने का आग्रह किया है.
81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरीडीजीसीए ने प्रयागराज के लिए 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी दी है, ताकि मांग को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही अब संगम नगरी में देश के विभिन्न हिस्सों से 132 उड़ानें होंगी. माना जा रहा है कि महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को 5 करोड़ से अधिक लोगों के आने की उम्मीद है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, 29 जनवरी 2025 को ‘मौनी अमावस्या’ के रूप में मनाया जाएगा, जो महाकुंभ के कार्यक्रम में एक बहुत महत्वपूर्ण शाही स्नान तिथि है.
कितना बढ़ गया है किरायाट्रैवल पोर्टल Ixigo के डेटा से पता चलता है कि प्रयागराज के लिए हवाई किराये में काफी वृद्धि हुई है. दिल्ली-प्रयागराज उड़ान में महाकुंभ शुरू होने के बाद से 21% से अधिक की वृद्धि हुई है. दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन 45 दिनों तक चलेगा और 26 फरवरी को समाप्त होगा. इस दौरान 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना है. यही वजह है कि विमानों का किराया अब आसमान पर पहुंच गया है.
कब-कब होगी भारी भीड़शाही स्नान महाकुंभ कैलेंडर में महत्वपूर्ण तिथियां होती हैं. संगम में डुबकी लगाना शुभ माना जाता है, लेकिन ये विशेष तिथियां अन्य दिनों की तुलना में और भी पवित्र मानी जाती हैं. मेले में तीन आगामी शाही स्नान होंगे मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (2-3 फरवरी) और महा शिवरात्रि (26 फरवरी). यूपी प्रशासन के अनुसार अभी तक 10 करोड़ से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 11:41 ISThomebusinessमहाकुंभ के लिए उड़ेंगी 81 स्पेशल फ्लाइट, जमीन पर आएगा हवाई किराया
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News