National Games Opening: उत्तराखंड में मंगलवार (28 जनवरी, 2025) को 38वें राष्ट्रीय खेलों का रंगारंग शुभारंभ हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उपस्थिति में यह ऐतिहासिक आयोजन संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प दोहराया और उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि उत्तराखंड वासियों की ओर से स्वागत करते हुए राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि इस 17 दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन राज्य के 11 शहरों में किया जा रहा है, जिसमें देशभर के 10,000 से अधिक खिलाड़ी 35 खेलों में भाग ले रहे हैं. इस बार के राष्ट्रीय खेलों को ‘ग्रीन गेम्स’ की थीम पर आयोजित किया गया है, जिसमें सौर ऊर्जा का व्यापक प्रयोग और प्लास्टिक के न्यूनतम उपयोग पर बल दिया गया है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, विज्ञान और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है. प्रधानमंत्री ने धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण, सीएए कानून और तीन तलाक की समाप्ति जैसे महत्वपूर्ण निर्णयों का उल्लेख करते हुए कहा कि इनसे देश की ताकत और अखंडता मजबूत हुई है.
प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई ‘शीतकालीन यात्रा’ पहल की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इससे राज्य की आर्थिकी और स्थानीय रोजगार को मजबूती मिलेगी.
यूसीसी को लेकर क्या बोले पुष्कर सिंह धामी?
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने संबोधन में बताया कि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू कर दी गई है. 27 जनवरी से यह कानून प्रभावी हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक कार्य प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन के बिना संभव नहीं था.
पीएम मोदी ने लगाया स्टेडियम का चक्कर
शुभारंभ समारोह में बॉलीवुड गायक जुबिन नौटियाल, पवनदीप राजन और पांडवाज बैंड ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्फ कार्ट में स्टेडियम का चक्कर लगाकर खिलाड़ियों और दर्शकों का अभिवादन किया. कार्यक्रम में उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्य और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष डॉ. पीटी ऊषा ने स्वागत भाषण दिया.
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की टीमों ने शानदार मार्च पास्ट किया. परेड का नेतृत्व सैनिक स्कूल घोड़ाखाल की बैंड टीम ने किया. ओलंपियन लक्ष्य सेन ने प्रधानमंत्री को तेजस्वनी मशाल सौंपी और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेलों की शपथ दिलाई.
पीएम मोदी की खिलाड़ियों से मुलाकात
प्रधानमंत्री ने मंच पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई खिलाड़ियों से मुलाकात की, जिनमें जसपाल राणा, लक्ष्य सेन, मनीष रावत, मनोज सरकार और अन्य शामिल रहे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाकर उनका सम्मान किया.
समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी, केंद्रीय युवा एवं खेल मामलों की राज्य मंत्री रक्षा निखिल खडसे, राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट और राष्ट्रमंडल खेलों के अध्यक्ष क्रिस जेनकिंग्स सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे.
38वें राष्ट्रीय खेलों का यह आयोजन उत्तराखंड को खेलों के क्षेत्र में नई पहचान दिलाने के साथ ही राज्य के विकास के लिए नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में उत्तराखंड ने विकास और समृद्धि की नई दिशा में कदम बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें: ‘अटल बिहारी और…’, भारतीय राजनीति में कौन है नितिन गडकरी का आइकॉन? abp न्यूज़ से बातचीत में किया बड़ा खुलासा
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS