BSNL यूजर्स को बड़ा झटका, बंद होने जा रहे ये तीन सस्ते प्लान? – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL जल्द अपने यूजर्स को बड़ा झटका देने वाली है। सरकारी कंपनी अगले महीने तीन सस्ते रिचार्ज बंद करने वाली है। ये तीनों रिचार्ज PV यानी प्लान वाउचर्स कैटेगरी में आते हैं। कंपनी ने हाल ही में 65,000 से ज्यादा 4G मोबाइल टावर को लाइव कर दिया है, ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। पिछले साल जुलाई में निजी कंपनियों द्वारा प्लान महंगा करने के बाद BSNL के यूजर्स काफी संख्यां में बढ़ें हैं। हालांकि, हाल में आई TRAI की रिपोर्ट में बीएसएनएल के यूजर्स कं हुए हैं। अब कंपनी ने अपने तीन सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद करने का फैसला किया है।

सोशल मीडिया पर दावा
एक BSNL यूजर ने अपने फोन पर आए SMS का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें कंपनी के तीन सस्ते रिचार्ज प्लान को बंद करने की बात कही है। यूजर को प्राप्त हुए मैसेज में कहा गया है, “प्रिय उपभोक्ता, प्लान वाउचर 201, 797 और 2999 दिनांक 10.02.2025 से बंद हो रहे हैं। अन्य वाउचर्स की जानकारी हेतु Selfcare ऐप डाउनलोड करें और रिचार्ज करने पर 2% की छूट पाएं। धन्यवाद”
ग्राहक द्वारा दावा किया गया है कि यह मैसेज उसके BSNL नंबर पर प्राप्त हुआ है। कंपनी के ये तीनों प्लान 365 दिनों तक की वैलिडिटी के साथ आते हैं, जिनमें यूजर्स को कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

10 फरवरी को बंद होंगे ये तीन प्लान
201 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, इस प्लान में कोई कॉलिंग का लाभ नहीं मिलता है। वहीं, कंपनी के 797 रुपये वाले प्लान की बात करें तो BSNL का यह प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को शुरू के 60 दिनों के लिए अनिलिमिटेड कॉलिंग और डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।
BSNL के 2,999 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की बात करें तो यह प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में आप पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ ले सकते हैं। वहीं, इसमें आपको डेली 3GB हाई स्पीड डेटा का लाभ दिया जाएगा। यह प्लान डेली 100 फ्री SMS के बेनिफिट्स के साथ-साथ कंप्लिमेंटरी वैल्यू एडेड सर्विसेज के साथ आता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -