युवती को जाना था कनाडा, चेहरे पर टिक गई अफसर की निगाहें, फिर…, छूटी फ्लाइट!

Must Read

Last Updated:January 28, 2025, 13:59 ISTकनाडा जाने के लिए इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंची युवती के चेहरे पर इमिग्रेशन के बड़े अफसर की निगाहें टिक गईं. इसके बाद, एयरपोर्ट पर कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस सहित सुरक्षा से जुड़े तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए….और पढ़ेंहाइलाइट्सदिल्ली एयरपोर्ट पर महिला यात्री की फोटो बनी बड़ी मुसीबत.कुरुक्षेत्र से मास्‍टरमाइंड सहित दो आरोपी किए गए गिरफ्तार.डॉक्‍यूमेंट की स्‍क्रुटनी के दौरान फूटा साजिश का हुआ भंडाफोड़.Airport News: यह मामला दिल्‍ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का है. आईजीआई एयरपोर्ट से कनाड़ा जाने के इरादे से एक युवती टर्मिनल थ्री पहुंची थी. एयरपोर्ट पर डॉक्‍यूमेंट की स्‍क्रुटनी के दौरान एक बड़े अफसर की निगाहें इस युवती के चेहरे पर टिक गईं. इसके बाद, कुछ ऐसा हुआ,‍ जिससे युवती की फ्लाइट को छूटी ही, साथ ही वह एक बड़ी मुसीबत में फंस गई.

आईजीआई एयरपोर्ट के सीनियर ऑफिसर के अनुसार, दलजीत कौर नामक इस युवती को एयर कनाडा की फ्लाइट AC-043 से कनाडा के लिए रवाना होना था. बैगेज चेकइन और बोर्डिंग पास हासिल करने के बाद यह युवती डाक्‍यूमेंट की स्‍क्रूटनी के लिए ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन के काउंटर पर पहुंच गई. पासपोर्ट की स्‍क्रुटनी के दौरान, इमिग्रेशन अफसर की निगाहें इस युवती के चेहरे पर आकर टिक गईं.

यह भी पढ़ें: घने कोहरे से ढका था रनवे, लैंडिंग से ठीक पहले रास्‍ता भूला पायलट, फिर जो हुआ कांप उठी दुनिया… 28 जनवरी 2002 को घने कोहरे की वजह से टेल एयरलाइंस का विमान लैंडिंग से ठीक पहले रास्‍ता भटक गया और कोलंबिया के इपियालेस में कुंबल ज्‍वालामुखी से जा टकराया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 94 यात्रियों की दुखद मौत हो गई थी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.

युवती का चेहरा देखते ही अफसर के माथे पर आई सिकनदरअसल, स्‍क्रुटनी के लिए सौंपे पासपोर्ट में जो फोटो लगी थी, वह इस युवती के चेहरे से मेल नहीं खा रही थी. पहले इमिग्रेशन अधिकारी को लगा कि फोटो पुरानी होने की वजह से तो यह अंतर नहीं है. लेकिन, जब उन्‍होंने इस युवती के चेहरे को गौर से देखा तो उन्‍हें भरोसा हो गया कि पासपोर्ट में जिस युवती की फोटो लगी है, वह इस युवती की नहीं है. लिहाजा, उससे पूछताछ का दौर शुरू हो गया.

पूछताछ के दौरान, युवती ने कबूल कर लिया कि यह पासपोर्ट उसका नहीं है और वह किसी अन्‍य युवती के पासपोर्ट पर कनाडा जाने की कोशिश कर रही थी. इस खुलासे के बाद ब्‍यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने इस युवती को आगे की जांच के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं युवती से पूछताछ के लिए एयरपोर्ट थाना के एसएचओ सुशील गोयल की लीडरशिम में एक टीम बनाई गई.

यह भी पढ़ें: बाली उमरिया में हुई ‘फेसबुकिया मोहब्‍बत’, घरवालों को लगी भनक तो उठाया ऐसा कदम, कांप गई सभी की रुह… फेसबुकिया मोहब्‍बत परिवार वालों को रास नहीं आई तो एक बच्‍चे ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी वजह से न केवल पूरे परिवार की सांसें धम गईं, बल्कि पुलिस के सिर में पसीना आ गया. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

20 लाख रुपए में हुआ था कनाडा पहुंचाने का सौदाआईजीआई एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार, पूछताछ के दौरान इस युवती की पहचान कुरुक्षेत्र (हरियाणा) निवासी अमन के रूप में हुई. उसने पुलिस को बताया कि अपने तमाम दोस्‍तों की तरह वह भी कनाडा जाकर अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू करना चाहती थी. इसी कोशिश के बीच उसके एक दोस्‍त ने उसकी मुलाकात एक गौरव नामक के ट्रैवल एजेंट से कराई.

एजेंट गौरव ने उसे 20 लाख रुपए के एवज में कनाडा पहुंचाने का भरोसा दे दिया. गौरव ने अमन को यह भी भरोसा कि कनाडा पहुंचने के बाद रहने और नौकरी का इंतजाम भी वह कर देगा. तय डील के तहत, अमन ने गौरव को दो लाख रुपए का भुगतान कर दिया और बाकी बची राशि का भुगतान कनाडा पहुंचने के बाद करने की बात तय हुई. रुपए मिलने के बाद गौरव ने अमन के लिए दूसरे पासपोर्ट का इंतजाम कर दिया.

कुरुक्षेत्र से अरेस्‍ट किया गया मामले का मास्‍टरमाइंडडीपीसी उषा रंगनानी के अनुसार, अमन किसी और का पासपोर्ट लेकर आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गई और इमिग्रेशन जांच के दौरान पासपोर्ट में लगी फोटो ने उसका भांडा फोड़ दिया. और वह, वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकी. अमन के खुलासे के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं उसके कब्‍जे से मिले पासपोर्ट को जब्‍त कर लिया गया है. यह पासपोर्ट दलजीत कौर के नाम पर जारी हुआ था.

अमन के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी गौरव की तलाश शुरू कर दी. एक लंबी कवायद के बाद गौरव जुनेजा नामक के इस एजेंट को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की तफ्तीश फिलहाज जारी है.
First Published :January 28, 2025, 13:59 ISThomenationयुवती को जाना था कनाडा, चेहरे पर टिक गई अफसर की निगाहें, फिर…, छूटी फ्लाइट!

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -