PM Modi in Odisha: पीएम मोदी मंगलवार (28 जनवरी) को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंचे. यहां उन्होंने ओडिशा सरकार की बिजनेस समिट ‘उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025’ का उद्घाटन किया. यह समिट भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित हो रही है, जो दो दिन तक चलेगी. इस समिट के उद्घाटन के मौके पर पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़ी कई अहम बातें बताई. इसके साथ ही उन्होंने हाल ही में मुंबई और अहमदाबाद में हुए ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ का भी खास तौर पर जिक्र किया.
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ओडिशा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत देश का विकास इंजन है और ओडिशा इसका एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे बताया गया है कि यह ओडिशा के इतिहास का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन है. मैं इसके लिए ओडिशा सरकार को बधाई देता हूं.
इसके बाद पीएम मोदी ने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कई विभागों जैसे रिसर्च, इनोवेशन, मध्यम व लघु उद्योग, सर्विस सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर पर अपनी बात रखी. इसी दौरान देश में कई जरूरी चीजों के लिए बुनियादे ढांचे की जरूरतों पर जोर देते हुए उन्होंने ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘आपने मुंबई और अहमदाबाद में आयोजित कोल्डप्ले कॉन्सर्ट की तस्वीरें देखी होंगी. यह दर्शाता है कि भारत में लाइव कॉन्सर्ट की भी अपार संभावनाएं हैं. कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए भी जरूरी स्किल्स पर फोकस किया जाना चाहिए. दुनिया भर के बड़े कलाकार भारत में कॉन्सर्ट को लेकर की ओर आकर्षित हो रहे हैं. राज्य और निजी क्षेत्रों को इसके लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और कौशल पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.
क्यों किया ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र?मोदी ने ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र इसलिए किया क्योंकि हाल ही में कोल्डप्ले ने मुंबई और अहमदाबाद में दमदार लाइव कॉन्सर्ट किए. मुंबई में तीन और अहमदाबाद में दो शो हुए. इन सभी पांचों लाइव कॉन्सर्ट में दर्शकों का जमकर हुजूम उमड़ा. इससे आयाजकों को तो अच्छा मुनाफा हुआ ही, साथ ही ट्रांसपोर्ट और होटल इंडस्ट्री जैसे क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को भी फायदा हुआ. ऐसे में अगर इस तरह के कॉन्सर्ट भारत के हर छोटे-बड़े शहरों में होने लगे तो निश्चित तौर पर यह भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में थोड़ा ही सही लेकिन कुछ तो मदद जरूर देगा. यही कारण है कि पीएम मोदी ने ओडिशा की बिजनेस समिट में ‘कोल्डप्ले’ का जिक्र किया.
और क्या-क्या बोले पीएम मोदी?’उत्कर्ष ओडिशा-मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव 2025′ में पीएम मोदी ने कहा, ‘ओडिशा आउटस्टैंडिंग है. यहां बहुत मौके हैं. यहां के लोगों ने आउटपरफॉर्म करने का जूनून दिखाया है. ओडिशा विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा जहां तक पहुंचने की किसी ने कल्पना भी नहीं की है. हम नए विजन के साथ काम कर रहे हैं. यहां से खनिज निकले, किसी दूसरे देश में जाए, वहां से वैल्यू एडिशन हो और फिर भारत में आए ये मोदी को मंजूर नहीं है. ये ट्रेंड भारत बदल रहा है. अब हम यहीं पर वैल्यू एडिशन कर रहे हैं. पुराने पोर्ट्स के विस्तार के साथ ही नए पोर्ट्स भी बनाए जा रहे हैं. जल्दी ही ओडिशा ब्लू इकोनॉमी के मामले में भी देश के बड़े राज्यों में शामिल होने वाला है.
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार रिसर्च के लिए एक जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि हमें भारत में भी एक सशक्त सप्लाई चेन बनानी है जिस पर वैश्विक उतार चढ़ाव का कम से कम असर पड़े. पीएम ने कहा कि देश की तेज प्रगति केवल कच्चे माल के निर्यात से संभव नहीं है. हम पूरे इको सिस्टम को बदल रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भारत अभूतपूर्व गति और बड़े पैमाने पर विशेषीकृत इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर रहा है. यह भारत में निवेश के लिए एक बेहतरीन रास्ता बनाएगा.
यह भी पढ़ें…
Trump and Modi: अमेरिका भारत से क्या चाहता है? पीएम मोदी से बातचीत में ट्रंप ने चल दिया अपना तुरुप का इक्का
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS