रिकार्ड हाई से 28 फीसदी गिरे इस ‘महारत्‍न’ शेयर से ब्रोकरेज को तगड़ी कमाई की आस

Must Read

Last Updated:January 27, 2025, 15:30 ISTStock To Buy-महारत्न कंपनी एनटीपीसी के शेयर में पैसा लगाने की सलाह कई ब्रोकरेज ने दी है. एनटीपीसी शेयर वर्तमान में 52-वीक हाई से 28% नीचे कारोबार कर रहा है.अधिकतर ब्रोकरेज फर्म NTPC शेयर को लेकर सकारात्‍मक है. हाइलाइट्सएनटीपीसी शेयर 52-वीक हाई से 28% नीचे है.ब्रोकरेज ने एनटीपीसी शेयर पर ‘बाय’ रेटिंग दी है.एनटीपीसी का टार्गेट प्राइस ₹430 तक हो सकता है.नई दिल्ली. पावर सेक्टर की महारत्न कंपनी एनटीपीसी के शेयर पर ब्रोकरेज बुलिश हैं. एनटीपीसी शेयर इस समय अपने 52-वीक के उच्‍च स्‍तर से करीब 28 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि अब इस महारत्‍न शेयर की वैल्‍यूएशन आकर्षक हो गई है, लिहाजा निवेशकों को इसमें पैसा लगाना चाहिए. उनका मानना है कि कंपनी की मजबूत पाइपलाइन और ग्रीन एनर्जी पर फोकस इसे लंबी अवधि के लिए एक आकर्षक दांव बनाते हैं. पिछले एक साल में इस शेयर की कीमत 0.62 फीसदी गिरी है. पिछले 2 साल में 92% का रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल का इस शेयर का रिटर्न 140% और 5 साल का 185% रहा है.

NTPC का चालू वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में मुनाफा 3.1% बढ़कर ₹4,711.4 करोड़ हो गया. वहीं, इनकम 4.8% बढ़कर ₹41,352.3 करोड़ रही. कंपनी ने ₹2.5 प्रति शेयर (25%) का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है, जिसका भुगतान 18 फरवरी, 2025 को होगा.

NTPC पर ब्रोकरेज की रायब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज (ICICI Securities) ने NTPC  शेयर पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए इसका टार्गेट प्राइस ₹430 तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार, मौजूदा स्तर ₹322 से यह शेयर करीब 33% का रिटर्न दे सकता है. वहीं, नुवामा  ने 12 महीने के नजरिए से इसका टार्गेट प्राइस ₹412 रुपये रखा है.  एंटीक ब्रोकिंग को भी इस शेयर से कमाई की उम्‍मीद है. ब्रोकरेज ने एनटीपीसी शेयर का टार्गेट प्राइस  ₹429 रुपये रखा है जो करंट प्राइस से 32 फीसदी ज्‍यादा है.

ग्‍लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज ने भी निवेशकों को एनटीपीसी शेयर खरीदने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने इस शेयर का टार्गेट प्राइस ₹500 रखा है, जो मौजूदा स्तर से 55% अपसाइड दिखाता है. ब्रोकरेज का मानना है कि तीसरी तिमाही के नतीजे भले ही अनुमान से कमजोर रहे हों, लेकिन चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.

क्‍यों करें निवेशएनटीपीसी में निवेश के कुछ कारण भी बाजार पंडितों ने बताए हैं. ये हैं..

ग्रीन एनर्जी पर फोकस: NTPC की ग्रीन सब्सिडियरी ने IPO के जरिए ₹10,000 करोड़ जुटाए और 2.4 गीगावाट नई रिन्युएबल बोलियां हासिल कीं. इससे कंपनी की ग्रीन एनर्जी में पकड़ मजबूत हुई है.

सस्‍ता वैल्यूएशन: स्टॉक अपने ऐतिहासिक औसत के करीब ~1.7x FY27E BV (स्टैंडअलोन) पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज इसे आकर्षक वैल्यूएशन मानते हैं.

मजबूत ऑर्डर बुक: कंपनी के पास 30 गीगावाट निर्माणाधीन क्षमता है, जिसमें 17.6 गीगावाट थर्मल और 12 गीगावाट हाइड्रो व रिन्युएबल शामिल हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 27, 2025, 15:30 ISThomebusinessरिकार्ड हाई से 28 फीसदी गिरे इस ‘महारत्‍न’ शेयर से ब्रोकरेज को तगड़ी कमाई की आस

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -