एलियन समुद्र की गहराई में रहते हैं, पानी में चलते हैं UFO… डोनाल्ड ट्रंप के सांसद का बड़ा दावा

Must Read

Agency:News18Hindi

Last Updated:January 27, 2025, 11:19 IST

Alien On Earth: अमेरिकी सांसद टिम बर्चेट ने दावा किया कि एलियन समुद्र की गहराई में रह रहे हैं. उन्होंने एक एडमिरल के हवाले से बताया कि पानी के अंदर फुटबॉल मैदान जितने बड़े आकार की वस्तुएं सैकड़ों किमी प्रति घंट…और पढ़ें

अमेरिकी सांसद ने दावा किया कि एलियन समुद्र की गहराई में रह रहे हैं. (AI Image)

हाइलाइट्स

  • अमेरिकी सांसद का दावा है कि एलियन समुद्र में रहते हैं
  • उन्होंने कहा कि समुद्र में फुटबॉल मैदान जितनी बड़ी वस्तुएं चलती हैं
  • बर्चेट का विश्वास है कि अमेरिकी सरकार एलियन से जुड़ी जानकारी छिपा रही है

वॉशिंगटन: इंसानों के मन में हमेशा से यह सवाल रहा है कि क्या पृथ्वी के अलावा किसी दूसरे ग्रह पर भी जीवन है? एलियन को लेकर अभी तक कोई भी वैज्ञानिक सबूत मौजूद नहीं है. लेकिन डोनाल्ड ट्रंप की पार्टी के एक सांसद ने एलियन पर बड़ा दावा किया है. अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधि टिम बर्चेट ने बुधवार को एक इंटरव्यू में कहा एलियन समुद्र की गहराई में हैं. उन्होंने दावा किया कि एक एडमिरल ने उन्हें समुद्र में अविश्वसनीय रूप से घूम रहे एक एलियन शिप के बारे में बताया था. उन्होंने एडमिरल की पहचान नहीं बताई.

टेनेसी से सांसद बर्चेट यूएफओ से जुड़ी पारदर्शिता की वकालत करते रहे हैं. उन्हें यह विश्वास है कि अमेरिकी सरकार एलियन से जुड़ी जानकारी छिपा रही है. बर्चेट ने यह बातें पूर्व रिपब्लिकन सांसद मैट गेट्ज के एक शो में कही. उन्होंने कहा, ‘वे (एडमिरल) मुझे बताते हैं कि पानी के अंदर सैकड़ों किमी प्रति घंटे की रफ्तार से कुछ चल रहा है. इसका आकार एक फुटबॉल के मैदान के बराबर था.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह एक इस घटना को डॉक्यूमेंट किया गया था. मेरे पास एक एडमिरल हैं, जिन्होंने मुझे यह सबकुछ बताया.’

एलियन से नहीं डर
इंटरव्यू के दौरान गेट्ज ने बर्चेट से पूछा कि ऐसा लगता है कि ज्यादातर यूएफओ पानी के ऊपर देखे जाते हैं. इन्हें लेकर आपको क्या लगता है? क्या आपको लगता है कि इसमें कोई सच्चाई है? बर्चेट ने कहा कि भगवान के महान ब्रह्मांड की विशालता को देखते हुए कुछ भी संभव है. उन्होंने इस बात पर भी विश्वास जताया कि यह अंडरवॉटर बेस हो सकते हैं. बर्चेट ने यह भी कहा कि उन्हें एलियन की ओर से तबाही मचाने का डर नहीं है. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की चिंता नहीं है कि वे हमें नुकसान पहुंचाएंगे. क्योंकि उनके पास जो क्षमताएं हैं, उससे वे हमें बहुत पहले तबाह कर चुके होते.’

एलियन पर क्या कहता है पेंटागन?
अभी तक ऐसा कोई भी वैज्ञानिक सबूत नहीं है तो पृथ्वी के बाहर एलियन जीवन होने की पुष्टि करे. हालांकि अमेरिकी कांग्रेस ने इन रहस्यमय उड़ने वाली वस्तुओं से जुड़ी रिपोर्ट्स पर गंभीरता से विचार किया है. यूएफओ एक ऐसा मुद्दा था, जिसका सिर्फ मजाक बनाया जाता था, लेकिन आज के समय यह एक गंभीर मुद्दा बन गया है. मार्च 2020 में अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने एक रिपोर्ट में कहा था कि उसके पास यूएफओ का कोई सबूत नहीं है. आसमान में दिखने वाली अज्ञात चीजों को उसने गुब्बारे, जासूसी विमान और सैटेलाइट बताया था. 2023 में अमेरिकी वायुसेना के एक पूर्व खुफिया अधिकारी ने दावा किया था कि सरकार के पास एलियन के शव है. लेकिन पेंटागन ने इसे खारिज कर दिया था.

homeworld

एलियन समुद्र की गहराई में रहते हैं… डोनाल्ड ट्रंप के सांसद का बड़ा दावा

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -