आजकल स्मार्टफोन हर व्यक्ति के जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है. इसमें पुरानी यादों से लेकर फाइनेंशियल डेटा तक सब स्टोर होता है. अगर कोई इस डेटा को एक्सेस कर ले तो मुश्किल हो सकती है. इस दिक्कत से छुटकारा दिलाने के लिए Google ने Android Smartphone के लिए एक नया फीचर रोल आउट किया है. इसे Identity Check नाम दिया गया है. यह एक बायोमैट्रिक-बेस्ड ऑथेंटिकेशन फीचर है, जो चोरी जैसे मामलों में डेटा को प्रोटेक्ट करता है. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
सबसे पहले इन डिवाइसेस पर मिलेगा फीचर
गूगल ने कहा कि आपका फोन गलत हाथों में पड़ने पर संवेदनशील डेटा लीक हो सकता है, जिससे फाइनेंशियल फ्रॉड के साथ-साथ प्राइवेसी को भी खतरा पहुंचता है. अभी यह फीचर Android 15 पर रन करने वाले Google Pixel और Samsung Galaxy डिवाइसेस के लिए रोल आउट किया जा रहा है. आगे चलकर इसे अन्य डिवाइस के लिए भी जारी किया जा सकता है.
कैसे काम करेगा यह फीचर?
इन फीचर को इनेबल करने के बाद यह डेटा तक पहुंच को मुश्किल बना देता है. अगर आपका फोन अनलॉक है, चोरी हो गया है या किसी को पासवर्ड पता है तो भी वह डेटा तक नहीं पहुंच पाएगा. उसे ‘ट्रस्टेड लोकेशन’ के बाहर डिवाइस की सेटिंग और कुछ अकाउंट तक पहुंचने के लिए बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पूरा करना पड़ेगा. यूजर्स के पास कई ट्रस्टेड लोकेशन ऐड करने का ऑप्शन होगा. अगर कोई बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन पूरा नहीं कर पाता है तो वह PIN कोड नहीं बदल पाएगा. साथ ही वह फाइंड माई डिवाइस और थेफ्ट प्रोटेक्शन आदि को बंद भी नहीं कर पाएगा.
केवल इन्हीं स्मार्टफोन पर काम करेगा यह फीचर
ध्यान दें कि यह फीचर केवल क्लास 3 बायोमैट्रिक्स को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन पर ही उपलब्ध होगा. बता दें कि इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर (अल्ट्रासोनिक या ऑप्टिकल) और 3D फेस रिकग्नेशन वाले डिवाइसेस को क्लास 3 बायोमैट्रिक्स डिवाइस माना जाता है. पहले इसे स्ट्रॉन्ग बायोमैट्रिक्स कहा जाता था.
अब नंबर सेव किए बिना भी कर सकेंगे WhatsApp से कॉल, कंपनी ले आई फीचर, ऐसे करें यूज
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News