भारत में धमाल मचाने अगले महीने आ रहा iQOO Neo 10R, 6,400mAh बैटरी और 50 MP कैमरा जैसी हो सकती हैं खूब‍ियां

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 26, 2025, 17:41 ISTभारत में अगले महीने iQOO Neo 10R लॉन्‍च हो सकता है. इस फोन में बड़ी बैटरी देखने को म‍िल सकती है और साथ ही इसमें 6.78 इंच का AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले हो सकता है. इस फोन में कौन से संभाव‍ित फीचर हो सकते हैं, यहां चेक क…और पढ़ेंiqoo neo 10r फरवरी में लॉन्‍च होने वाला है. नई द‍िल्‍ली. अपने फ्लैगशिप iQOO 13 के लॉन्च के बाद, कंपनी एक बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. अगर अफवाहों पर यकीन किया जाए, तो कंपनी जल्द ही भारत में iQOO Neo 10R 5G लॉन्च कर सकती है. इस ड‍िवाइस में एक पावरफुल बैटरी आने की बात कही जा रही है. साथ ही इसमें बैक साइड पर 50 मेगाप‍िक्‍सेल का कैमरा हो सकता है और इसमें 6.78 इंच का AMOLED ड‍िस्‍प्‍ले हो सकता है. कंपनी इस फोन को फरवरी में लॉन्‍च कर सकती है. हालांक‍ि लॉन्‍च की तारीख के बारे में अभी तक कोई कंफर्मेशन नहीं आई है.

iQOO इंडिया के सीईओ निपुण मार्या ने अपने एक्स हैंडल पर एक सीक्रेट पोस्ट के जरिए डिवाइस के जल्द ही लॉन्च होने का ह‍िंट द‍िया है. हम यहां आपको लीक हुई कीमत और स्पेसिफिकेशन सहित सभी जानकारी दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें : ₹30000 से कम दाम में म‍िल रहे से धाकड़ Laptops, ऑफ‍िस से लेकर पर्सनल काम तक के ल‍िए हैं परफेक्‍ट

iQOO Neo 10R 5G की कीमतपिछले साल iQOO Neo 9 Pro के लॉन्च के बाद, आने वाले iQOO Neo 10R भारत में ब्रांड का पहला R-सीरीज डिवाइस होगा. iQOO Neo 9 Pro मॉडल की कीमत 34,999 रुपये थी और उम्‍मीद की जा रही है क‍ि Neo 10R अधिक किफायती हो सकता है. टिप्सटर पारस गुगलानी की मानें तो Neo 10R की कीमत 30,000 रुपये से कम हो सकती है. अगर आपको प्रीमियम फीचर्स वाले मिड-रेंज डिवाइस की तलाश है तो आपके ल‍िए ये परफेक्‍ट ऑप्‍शन हो सकता है. इसके साथ कंपनी iQOO Neo 10 का प्रीम‍ियम वर्जन लॉन्‍च कर सकती है, जो ज्‍यादा प्रीम‍ियम फीचर के साथ होगा. इसकी कीमत 40,000 रुपये के आसपास हो सकती है. ये OnePlus 13R जैसे हाई-एंड डिवाइस के साथ कॉम्‍पटीट कर सकता है.

यह भी पढ़ें- iPhone 13 पर म‍िल रहे इस ऑफर ने मचा द‍िया बवाल, कीमत हो गई इतनी कम; भूल गए लोग एंड्रॉयड फोन

iQOO Neo 10R 5G स्‍पेस‍िफ‍िकेशनस्मार्टफोन में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है. परफॉर्मेंस के मामले में, इसमें स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट होने की उम्मीद है और इसे 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है.

कैमरों के लिए, आपको 50-मेगापिक्सल Sony LYT-600 सेंसर और 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस वाला डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 16-मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर भी हो सकता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6,400mAh की बैटरी हो सकती है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 17:41 ISThometechभारत में धमाल मचाने अगले महीने आ रहा iQOO Neo 10R, चेक करें संभाव‍ित फीचर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -