महाकुंभ 2025 : बसों-ट्रेनों में सीट नहीं, फ्लाइट की टिकट हुई कई गुणा महंगी

Must Read

Last Updated:January 26, 2025, 14:08 ISTMahaKumbh 2025- दिल्ली से प्रयागराज के लिए एयर इंडिया, अकासा एयर, एलायंस एयर, इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस का किराया 50,000 से 70,000 रुपये के बीच है. मौनी अमावस्‍या के कारण महाकुंभ जाने वाले श्रद…और पढ़ेंमौनी अमावस्या के अवसर पर हवाई किराए में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. नई दिल्‍ली. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अब तक करोड़ों लोग आ चुके हैं. मकर संक्रांति पर पहले अमृत स्नान के दिन 3.5 करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी. अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के लिए 10 करोड़ श्रद्धालुओं के प्रयागराज आने का अनुमान है. देश भर से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस वजह से प्रयागराज जाने वाली बसों और ट्रेनों में भारी भीड़ है. हवाई टिकटों की भारी मांग से फ्लाइट्स का किराया भी कई गुणा बढ चुका है.

मौनी अमावस्या के अवसर पर हवाई किराए में जबरदस्त वृद्धि देखी जा रही है. चेन्नई से प्रयागराज के लिए राउंड ट्रिप (आना-जाना) का किराया 1,13,962 रुपये तक पहुंच गया है. खासकर कनेक्टिंग फ्लाइट्स का किराया सबसे अधिक बढ़ा है. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन चेन्नई से पहली कनेक्टिंग फ्लाइट मुंबई के रास्ते दोपहर 1:15 बजे प्रयागराज पहुंचेगी. यह फ्लाइट 30 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे चेन्नई के लिए वापसी करेगी. इस यात्रा के लिए यात्रियों को 1.13 लाख रुपये तक चुकाने होंगे.

दिल्ली से आने-जाने का किरायादिल्ली से प्रयागराज के लिए एयर इंडिया, अकासा एयर, एलायंस एयर, इंडिगो एयरलाइंस और स्पाइसजेट जैसी एयरलाइंस का किराया 50,000 से 70,000 रुपये के बीच है. फ्लेक्सी फेयर के चलते यह किराया 1 लाख रुपये तक जा सकता है. इस तरह मुंबई-प्रयागराज का किराया 60,000 रुपये, हैदराबाद -प्रयागराज का किराया 54,000 रुपयेए बेंगलुरु-प्रयागराज का किराया 70,000 रुपये, कोलकाता-प्रयागराज का किराया 70,000 रुपये, अहमदाबाद-प्रयागराज का किराया 54,000 रुपये, भुवनेश्वर-प्रयागराज का किराया 49,000 रुपये, रायपुर-प्रयागराज का किराया 48,000 रुपये, लखनऊ-प्रयागराज का किराया 49,000 रुपये और गुवाहाटी -प्रयागराज का किराया 50,000 रुपये तो जयपुर -प्रयागराज का किराया 54,000 रुपये हो चुका है.

किराया तर्कसंगत बनाने का आग्रह विमानन नियामक डीजीसीए ने एयरलाइन कंपनियों से महाकुंभ (Mahakumbh 2025) के मद्देनजर प्रयागराज के लिए हवाई किराए को तर्कसंगत बनाने को कहा है. समाचार एजेंसी भाषा के अनुसार, हवाई यात्रा की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जनवरी में 81 अतिरिक्त उड़ानों को मंजूरी दी है, जिससे प्रयागराज के लिए देश भर से हवाई संपर्क बढ़कर 132 उड़ानों का हो गया है. शनिवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नियामक ने कहा कि मांग में संभावित वृद्धि को देखते हुए एयरलाइन कंपनियों से उड़ानों की संख्या बढ़ाकर क्षमता बढ़ाने तथा किराए को तर्कसंगत बनाने का आग्रह किया गया है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 14:08 ISThomebusinessमहाकुंभ 2025 : बसों-ट्रेनों में सीट नहीं, फ्लाइट की टिकट हुई कई गुणा महंगी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -