अमिताभ बच्चन से लेकर हेमा मालिनी तक, सेलेब्स ने यूं दी रिपब्लिक डे की बधाई

Must Read

Happy Republic Day: देशभर में आज गणतंत्र दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है. भारत आज अपने संविधान का जश्न मना रहा है और ऐसे में लोग एक-दूसरे को गणतंत्र दिवस की बधाई दे रहे हैं. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया के जरिए भारतवासियों को रिपब्लिक डे विश किया है. अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, अक्षय कुमार से लेकर अनुपम खेर तक ने गणतंत्र दिवस पर खास नोट शेयर किया है और फैंस को शुभकामनाएं दी हैं.

अक्षय कुमार ने एक्स पर रिपब्लिक डे का एक मोशन पोस्टर शेयर किया. इसके साथ उन्होंने लिखा- ‘स्वतंत्रता सिर्फ हमारा अधिकार नहीं, हमारा जिम्मेदारी भी है. कल के बलिदानों की वजह हम आज स्वतंत्र हैं. आइए अपने कार्यों से इस स्वतंत्रता का सम्मान करें और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं.’

हेमा मालिनी ने वीडियो शेयर की किया विश
हेमा मालिनी ने एक वीडियो शेयर कर रिपब्लिक डे की बधाई दी है. वीडियो में उन्होंने कहा- ‘गणतंत्र दिवस के इस महान अवसर पर मैं उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों, संविधान निर्माता और वीर जवानों को नमन करती हूं. जिन्होंने देश को आजाद कराने , सशक्त बनाने और इसकी रक्षा के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया. बेस्ट लोकतांत्रिक मूल्यों और आदर्श वाले हमारे गणतंत्र की आज दुनिया में एक खास पहचान है ये हम सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात है. आइए हम सब विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए संकल्पित होकर आगे बढ़े, जय हिंद, जय भारत.’

अमिताभ बच्चन और अनुपम खेर ने भी दी बधाई
अमिताभ बच्चन ने भी एक्स पर छोटा-सा पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा- ‘गणतंत्र दिवस की अनेक शुभकामनाएं. अनुपम खेर ने भी पोस्ट किया और लिखा- दुनिया के सभी भारतवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. जय हिंद.’

इसके अलावा माधुरी दीक्षित ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं दी हैं.

bollywood news. bollywood, latest bollywood news, bollywood hindi news, news bollywood, hindi bollyywood news, today bollywood news, bollywood news update, news update, entertainment news, mumbai news, bollywood news hindi,bollywood movies, bollywood movie

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -