Last Updated:January 26, 2025, 08:36 ISTTikTok Ban- टिकटॉक को अमेरिकी बाजार में बनाए रखने के लिए उठाए गए कदम अमेरिका-चीन संबंधों और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भू-राजनीतिक संतुलन को भी प्रभावित करेंगे. यह मामला वैश्विक राजनीति और व्यापार में एक बड़ा मोड…और पढ़ेंअप्रैल 2024 में टिकटॉक पर बैन लगाने का प्रस्ताव अमेरिका में आया था.नई दिल्ली. अमेरिका की कोर्ट द्वारा टिकटॉक पर बैन लगाने और फिर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा एक कार्यकारी आदेश जारी कर इस चायनीज ऐप पर लगी पाबंदी में 75 दिन की ढील देने के बाद ही यह चर्चा में है. बीच में ऐसी भी खबरें आईं थी कि एलन मस्क टिकटॉक का अमेरिकी कारोबार खरीद सकते हैं. लेकिन, अब कुछ नई बातें भी सामने आ रही हैं. एनपीआर.डॉट. ऑर्ग ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया है कि ट्रम्प प्रशासन एक नई योजना पर काम कर रहा है, जिसमें सॉफ्टवेयर कंपनी ओरेकल (Oracle) और बाहरी निवेशकों का एक समूह TikTok के वैश्विक संचालन को नियंत्रित करेगा. इस योजना के तहत, TikTok के चीन स्थित मालिक इसकी पैरेंट कंपनी ByteDance में अल्पसंख्यक हिस्सेदारी बनाए रखेंगे. हालांकि, ऐप के एल्गोरिदम, डेटा संग्रह और सॉफ्टवेयर अपडेट्स की निगरानी ओरेकल करेगी.
अभी यह योजना वार्ता के स्तर पर ही है. ओरेकल और व्हाइट हाउस के अधिकारियों के बीच इस सौदे पर बातचीत जारी है. सूत्रों के अनुसार, ओरेकल टिकटॉक में “दसियों अरब डॉलर” की हिस्सेदारी में रुचि रखता है. TikTok के भविष्य को लेकर अमेरिकी कांग्रेस की स्वीकृति एक बड़ी चुनौती है. अमेरिकी कानून के तहत, TikTok को बाइटडांस (ByteDance) से अलग होना होगा. हालांकि, बाइटडांस को कंपनी में अल्पसंख्यक हिस्सेदारी बनाए रखने की अनुमति दी जा सकती है. टिकटॉक को अमेरिकी बाजार में बनाए रखने के लिए उठाए गए कदम अमेरिका-चीन संबंधों और प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भू-राजनीतिक संतुलन को भी प्रभावित करेंगे. यह मामला वैश्विक राजनीति और व्यापार में एक बड़ा मोड़ साबित हो सकती है.
यहां से टिकटॉक पर आया संकट अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अप्रैल 2024 में तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए टिकटॉक पर पाबंदी लगाने की बात कही गई थी. इस विधेयक को अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों ने बहुमत से पारित किया था. इस विधेयक के पीछे मुख्य कारण टिकटॉक की मूल कंपनी बाइटडांस का चीनी स्वामित्व है. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि बाइटडांस के जरिए चीनी सरकार अमेरिकी नागरिकों के डेटा का गलत इस्तेमाल कर सकती है. डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को लेकर यह आशंका लंबे समय से बनी हुई है.
बाइटडांस को मिला था 270 दिनों का समयविधेयक के तहत बाइटडांस को टिकटॉक ऐप से अलग होने या अमेरिकी ऐप स्टोर्स से प्रतिबंध का सामना करने के लिए 270 दिनों का समय दिया गया था. यह समय सीमा इस साल 19 जनवरी को समाप्त हो चुकी है. इसके बावजूद, टिकटॉक का भविष्य अभी भी अधर में लटका हुआ है. अमेरिकी प्रशासन का कहना है कि टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया था. टिकटॉक के माध्यम से अमेरिकी नागरिकों के डेटा पर संभावित चीनी हस्तक्षेप को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया.
ओरेकल देता है टिकटॉक को वेब इंफ्रास्ट्रक्चर ओरेकल TikTok के वेब इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार प्रदान करता है. सूत्रों का कहना है कि प्रस्तावित योजना के अनुसार, यही ऐप की गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखेगा. योजना के अनुसार, अमेरिकी निवेशकों को TikTok में बहुमत हिस्सेदारी मिलने की संभावना है. ByteDance पूरी तरह से नहीं जाएगा, लेकिन चीनी स्वामित्व घटेगा. 2020 में ट्रम्प ने Oracle और Walmart को शामिल कर TikTok के अधिग्रहण प्रयास को मंजूरी दी थी. हालांकि, यह सौदा कीमत पर सहमति न बनने के कारण विफल हो गया. इस बार Walmart वार्ता में शामिल नहीं है.
चीनी स्वामित्व और डेटा सुरक्षाटिकटॉक के डेटा और एल्गोरिदम पर चीनी नियंत्रण की संभावना को समाप्त करना प्रमुख मुद्दा है. विशेषज्ञों का कहना है कि ByteDance के साथ किसी भी प्रकार का संबंध समाप्त करना जरूरी है. कांग्रेस के स्टाफ सदस्य ने कहा “कोई बैकडोर नहीं होना चाहिए जहां चीन संभावित रूप से पहुंच प्राप्त कर सके.”
बाइडेन प्रशासन के दौरान शुरू हुआ “प्रोजेक्ट टेक्सास” TikTok की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने में विफल रहा. इसके बाद, बाइटडांस को TikTok बेचने या प्रतिबंध का सामना करने का विकल्प दिया गया. TikTok के वैश्विक व्यवसाय की अनुमानित कीमत $200 बिलियन है. यह राशि अधिकांश निवेशकों की पहुंच से बाहर है.
चीन का रुख चीनी नियामकों ने संकेत दिया है कि वे TikTok के स्वामित्व परिवर्तन का विरोध नहीं करेंगे. चीनी नियामकों ने वर्षों से TikTok की बिक्री का विरोध किया है. लेकिन, हाल ही में उन्होंने संकेत दिया कि वे TikTok स्वामित्व परिवर्तन के रास्ते में अड़चन पैदा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि अधिग्रहण “स्वतंत्र रूप से उद्यमों द्वारा और बाजार सिद्धांतों के आधार पर तय किया जाना चाहिए.” यह बयान दर्शाता है कि चीन अधिग्रहण को लेकर नरम हुआ है. व्हाइट हाउस में वार्ताकारों का मानना है कि यह संकेत देता है कि बीजिंग एक सौदे को अवरुद्ध करने की योजना नहीं बना रहा है जो अमेरिकी निवेशकों को कंपनी में बहुमत हिस्सेदारी की स्थिति देता है.
बीजिंग इस सौदे को टैरिफ राहत के लिए एक वार्ता रणनीति के रूप में देख सकता है. TikTok को ऐप स्टोर्स में वापस लाने को लेकर Apple और Google ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. TikTok प्रतिबंध कानून के तहत, ByteDance के नियंत्रण में रहते हुए इसे समर्थन देना जोखिम भरा हो सकता है.
ऐपल, गूगल का रुखOracle ट्रम्प प्रशासन के साथ आश्वासन के आधार पर आगे बढ़ रहा है. लेकिन Apple और Google जैसे अन्य दिग्गज कंपनियां संभावित जोखिमों के कारण सतर्क हैं. TikTok का वैश्विक संचालन और अमेरिकी निवेशकों की भागीदारी आने वाले हफ्तों में स्पष्ट होगी.
टिकटॉक की राह नहीं आसान कांग्रेस द्वारा पारित और सुप्रीम कोर्ट द्वारा बरकरार रखे गए एक कानून के तहत, TikTok को अमेरिका में व्यवसाय में बने रहने के लिए ByteDance से “योग्य विभाजन” को निष्पादित करना होगा. टिकटॉक प्रतिबंध कानून के तहत, ByteDance के नियंत्रण में रहते हुए TikTok को सैकड़ों अरबों डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 26, 2025, 08:36 ISThomebusinessएलन मस्क नहीं ओरेकल का होगा टिकटॉक! अमेरिका की योजना पर चीन को भी नहीं ऐतराज
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News