Republic Day 2025: भारत 26 जनवरी को अपना 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम मनाने जा रहा है, जिसमें संविधान की प्लैटिनम जयंती का जश्न कर्त्तव्य पथ पर भव्य परेड के साथ मनाया जाएगा. इस वर्ष का समारोह भारत की सैन्य शक्ति और सांस्कृतिक धरोहर के प्रदर्शन के लिए विशेष होने वाला है.
इस खास अवसर पर इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि होंगे. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तिरंगा फहराएंगी और राष्ट्र को संबोधित करेंगी. आइए जानते हैं गणतंत्र दिवस 2025 के समारोह की 10 महत्वपूर्ण बातें.
गणतंत्र दिवस 2025 समारोह की 10 बड़ी बातें
1. परेड में झांकियां और सांस्कृतिक धरोहर का प्रदर्शनइस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां और 15 केंद्रीय मंत्रालयों की झांकियां शामिल होंगी. यह झांकियां भारत की सांस्कृतिक विविधता और विकास को दर्शाएंगी.
2. अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शनभारत इस बार ब्रह्मोस, पिनाका, और आकाश जैसी अत्याधुनिक रक्षा प्रणालियों का प्रदर्शन करेगा. इसके अलावा, डीआरडीओ की सतह से सतह पर मार करने वाली सामरिक मिसाइल प्रलय भी पहली बार परेड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी.
3. भारतीय सेना के अत्याधुनिक उपकरणभारतीय सेना के अत्याधुनिक उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा, जिसमें टी-90 भीष्म टैंक, नाग मिसाइल सिस्टम, अग्निबाण मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर और बजरंग लाइट स्पेशलिस्ट वाहन शामिल हैं.
4. तीनों सेनाओं की झांकी का प्रदर्शनइस बार परेड में तीनों सेनाओं की झांकी दिखाई जाएगी, जिसका विषय ‘सशक्त और सुरक्षित भारत’ होगा. इसमें अर्जुन युद्धक टैंक, तेजस लड़ाकू विमान, और उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर का प्रदर्शन किया जाएगा.
5. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर सम्मानप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परेड से पहले राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. यह समारोह राष्ट्रीय सलामी के साथ शुरू होगा और 90 मिनट तक चलेगा.
6. फ्लाईपास्ट और सांस्कृतिक प्रदर्शनफ्लाईपास्ट में भारतीय वायुसेना के सी-130जे सुपर हरक्यूलिस, सी-17 ग्लोबमास्टर, पी-8आई, मिग-29, और एसयू-30 जैसे विमानों का प्रदर्शन किया जाएगा. परेड की शुरुआत 300 सांस्कृतिक कलाकारों के प्रदर्शन से होगी, जो ‘सारे जहां से अच्छा’ की धुन पर प्रस्तुति देंगे.
7. परेड के कमांडर और सम्मानित अधिकारीइस साल परेड के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार होंगे, जबकि सेकेंड-इन-कमांड मेजर जनरल सुमित मेहता होंगे. परेड में दो परमवीर चक्र विजेता और एक अशोक चक्र विजेता भी शामिल होंगे.
8. भारतीय सेना का घुड़सवार और मशीनीकृत स्तंभभारतीय सेना का घुड़सवार स्तंभ और आठ मशीनीकृत स्तंभ परेड का हिस्सा होंगे. साथ ही छह मार्चिंग टुकड़ियां भी भाग लेंगी.
9. महिला सैनिकों की भूमिकाइस बार परेड में कैप्टन रितिका खरेता सेना की सिग्नल कोर की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. वह अपनी टुकड़ी की अकेली महिला सदस्य होंगी.
10. सिग्नल कोर का मोटरसाइकिल प्रदर्शनसिग्नल कोर के साहसी जवानों द्वारा मोटरसाइकिल स्टंट का प्रदर्शन भी परेड का आकर्षण होगा. इसकी अगुवाई कैप्टन आशीष राणा करेंगे, जबकि कैप्टन डिंपल सिंह भाटी दूसरे स्थान पर होंगी.
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
ये भी पढ़ें : आतंकवाद से समुद्री सुरक्षा तक, जानें PM मोदी के साथ इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की बैठक में कौन से बड़े फैसले हुए?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS