Indian Army Dog Phantom Despatches Gallantry Award: भारतीय सेना के 9 पैरा स्पेशल फोर्सेज के साथ तैनात डॉग ‘फैंटम’ को इस साल के गणतंत्र दिवस पर मरणोपरांत मेंशन इन डिस्पैचेज वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. फैंटम पिछले साल अक्टूबर में जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में शहीद हो गया था.
फैंटम ने अखनूर के सुंदरबनी सेक्टर के आसन के पास आतंकियों के खिलाफ किए गए ऑपरेशन में भारतीय सेना का साथ दिया था और दुश्मनों के निशाने पर आ गया था. इस ऑपरेशन के दौरान सेना के जब जवान आतंकियों के करीब पहुंच रहे थे, उस समय फैंटम दुश्मनों की गोलीबारी का सामना कर रहा था जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया और जान गंवा दी. बेल्जियम मेलिनोइस नस्ल का यह डॉग 25 मई, 2020 को पैदा हुआ था और उसे 12 अगस्त, 2022 को सेना में तैनात किया गया था.
Indian Army dog Phantom deployed with the 9 Para Special Forces awarded the Mention in Despatches gallantry award posthumously on this year’s Republic Day pic.twitter.com/1kJEv3xzRN
— ANI (@ANI) January 25, 2025
सेना का कैसे अहम हथियार बना फैंटम डॉग?
फैंटम ने जंगल इलाके के बीच आतंकवादियों के निशान को ट्रैक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. फैंटम ने छिपे हुए विस्फोटकों का पता लगाया और संभावित भागने के रास्तों की पहचान की, जिससे सैनिकों को घेराबंदी को मजबूत करने में मदद मिली.
फैंटम के शहीद होने के बाद श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया था. तब भारतीय सेना के मेजर जनरल समीर श्रीवास्तव ने कहा था कि ऑपरेशन में हमने आर्मी डॉग फैंटम को खो दिया, जब हम सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तो वह आगे था और आतंकवादियों ने डॉग पर गोलियां चलाईं. उसके बलिदान के कारण ही कई लोगों की जान बचाई जा सकी.
ये भी पढ़ें:
‘संविधान हमारी सामूहिक अस्मिता का आधार’, राष्ट्र के नाम संबोधन में बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS