Smuggling Racket Busted At Mumbai Airport: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर सोने और ड्रग्स की तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है. पिछले दो दिनों में मुंबई एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.16 किलोग्राम सोना, करोड़ों की ड्रग्स और विदेशी मुद्रा जब्त की है. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, 24-25 जनवरी, 2025 के दौरान, मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट (जोन-III) के अधिकारियों ने 751 ग्राम एनडीपीएस (ड्रग्स) बरामद की. जब्त ड्रग्स का अवैध बाजार मूल्य लगभग 7.51 करोड़ रुपये आंका गया है.
सोने की तस्करी का मामलादूसरे मामले में 1.16 किलोग्राम सोना जब्त किया गया,जिसकी कीमत 86.68 लाख रुपये है. यह सोना तस्करी के जरिए देश में लाया जा रहा था.
विदेशी मुद्रा की बरामदगीतीसरे मामले में अधिकारियों ने 22.40 लाख रुपये मूल्य की विदेशी मुद्रा जब्त की. सभी तीन मामलों में अधिकारियों ने खुफिया इनपुट के आधार पर कार्रवाई की. दो यात्रियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है.
हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर 6 किलो से ज्यादा का सोना जब्तबता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. हाल ही में मुंबई डीआरआई (डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) ने छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट से सोने की तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 करोड़ 84 लाख रुपये कीमत का सोना बरामद किया था. तस्कर इस सोने की डस्ट वैक्स रूप में कन्वर्ट कर तस्करी कर रहे थे.
तस्करी के खिलाफ सख्त कदमबता दें कि मुंबई एयरपोर्ट पर लगातार सतर्कता और खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई के चलते तस्करों के मंसूबे विफल हो रहे हैं. यह बरामदगी न केवल आर्थिक अपराधों पर नकेल है, बल्कि ड्रग्स तस्करी के खिलाफ एक बड़ा मुहिम है.
ये भी पढ़ें : आतंकवाद से समुद्री सुरक्षा तक, जानें PM मोदी के साथ इंडोनेशियाई राष्ट्रपति की बैठक में कौन से बड़े फैसले हुए?
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS