Agency:News18HindiLast Updated:January 25, 2025, 16:25 ISTIRCTC Tour Package: आईआरसीटीसी ने राजस्थान घूमने के लिए एक टूर पैकेज लॉन्च किया है. 6 रातों और 7 दिनों का यह हवाई टूर पैकेज 3 फरवरी, 2025 से शुरू होगा. आईआरसीटीसी ने निकाला राजस्थान का बढ़िया पैकेज (फोटो- irctctourism)हाइलाइट्सIRCTC के साथ करें राजस्थान की सैर.यह पैकेज 6 रातें और 7 दिनों का होगा. पैकेज के लिए किराया ₹38,500 से शुरू.IRCTC Tour Package: अगर आप अपने परिवार के साथ फरवरी में राजस्थान घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका आया है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी आईआरसीटीसी (IRCTC) एक जबरदस्त मौका लेकर आई है. इस पैकेज की शुरुआत बेंगलुरु से होगी. इस पैकेज के जरिए आपको राजस्थान के 6 खूबसूरत शहरों अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, पुष्कर और जोधपुर घूमने का मौका मिलेगा.
आईआरसीटीसी के इस एयर टूर पैकेज का नाम Royal Rajasthan Ex Bengaluru है. आप पैकेज को बुक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट irctctourism.com पर जाना होगा, जहां जरूरी डिटेल्स डालकर अपनी टिकट कंफर्म कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र या रीजनल ऑफिस के जरिए भी बुकिंग की जा सकती है. आईआरसीटीसी टूर पैकेज के जरिए यात्रियों को फ्लाइट से सफर करने का मौका दिया जाएगा. जिसका किराया पैकेज में ही शामिल होगा.
Let the royal grandeur of Rajasthan introduce you to the ultimate travel delights. Get the IRCTC 6N/7D tour package to Rajasthan and witness the grand ambiance that Jaipur, Jaisalmer, Jodhpur, and other cities have to offer. Hurry! Book Now. pic.twitter.com/8W45JyAS6k
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 21, 2025
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News