माता वैष्णो देवी के दर्शन साथ करें दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का दीदार, IRCTC दे रहा है मौका, इतना है किराया

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 25, 2025, 10:57 ISTIRCTC Tour Package: आईआरटीसी की ओर से माता वैष्णो देवी दर्शन और चिनाब रेल ब्रिज के लिए 3 रात और 4 दिन का प्लान तैयार किया गया है. यह पैकेज उन लोगों के लिए शानदार विकल्प है, जो माता वैष्णो देवी के दर्शन के साथ प…और पढ़ेंयह सफर न केवल आध्यात्मिक बल्कि रोमांचक अनुभव भी प्रदान करेगा. (फोटो- irctctourism)
IRCTC Tour Package: अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए खास है. दरअसल, भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) अब आपको इस धार्मिक यात्रा के साथ दुनिया के सबसे ऊंचे रेल पुल का दीदार करने का भी मौका दे रही है. आईआरसीटीसी ने इसके लिए एक टूर पैकेज के लॉन्च की घोषणा की है, जिसमें यात्रा, ठहरने और भोजन जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

आईआरसीटीसी का यह पैकेज 3 रात और 4 दिनों का होगा. खास बात यह है कि आपको केवल पेमेंट करनी है और उसके बाद यात्रा में खाने-पीने और ठहरने की चिंता आपको नहीं करनी है. इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी. यह यात्रा हेमकुंट एक्सप्रेस (14609/10) के जरिए कराई जाएगी. पैकेज के तहत यात्रा हर शुक्रवार को शुरू होगी.

Trek to the revered Vaishno Devi temple amid the soul-stirring chants of ‘Jai Mata Di’ and visit the Chenab Bridge with IRCTC’s comprehensive tour. Book this 3N/4D train package and seek the blessings of the divine.

(packageCode=NCR005)#IRCTCForYou… pic.twitter.com/u7cpqKiuws
— IRCTC (@IRCTCofficial) January 16, 2025

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -