Last Updated:January 25, 2025, 10:41 ISTStarbucks Ceo Salary- स्टारबक्स ने लक्ष्मण नरसिम्हन को हटाकर ब्रायन निकोल को सितंबर 2024 में कंपनी का नया चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया था. कंपनी ने ब्रायन को इतनी सुविधाएं और बड़ा पैकेज दिया, जिसकी चर्चा न…और पढ़ेंनिकोल अब अमेरिका के शीर्ष 20 सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गए हैं.नई दिल्ली. स्टारबक्स कॉर्प के सीईओ ब्रायन निकोल ने 2024 में केवल चार महीनों के काम के लिए $96 मिलियन (करीब ₹796.8 करोड़) का कम्पेनसेशन हासिल किया है. यह अमेरिका के कॉर्पोरेट जगत में सबसे अधिक वेतन में ऐक है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, निकोल का सैलरी पैकेज ऐपल के टिम कुक और गूगल के सुंदर पिचाई जैसे दिग्गजों से भी ज्यादा है. निकोल की सैलरी का 94% हिस्सा स्टॉक अवार्ड्स से आया है. इनमें से अधिकांश प्रदर्शन आधारित हैं, जबकि कुछ समय-आधारित हैं. सितंबर 2024 में स्टारबक्स से जुड़ने के बाद निकोल को एक महीने के भीतर $5 मिलियन का साइन-ऑन बोनस भी मिला था.
ब्लूमबर्ग पे इंडेक्स के मुताबिक, निकोल अब अमेरिका के शीर्ष 20 सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में शामिल हो गए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, उनका सालाना कम्पेनसेशन $113 मिलियन (करीब ₹937.9 करोड़) तक पहुंच सकता है. इस पैकेज में उनके पिछले नियोक्ता चिपोटल मैक्सिकन ग्रिल इंक से जुड़े इक्विटी लाभ भी शामिल हैं.
लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह बने सीईओस्टारबक्स ने लक्ष्मण नरसिम्हन को हटाकर ब्रायन निकोल को सितंबर 2024 में कंपनी का नया चेयरमैन और सीईओ नियुक्त किया था. कंपनी ने ब्रायन को इतनी सुविधाएं और बड़ा पैकेज दिया, जिसकी चर्चा नियुक्ति के वक्त भी खूब हुई थी. कंपनी में 2023 से ही हाइब्रिड वर्क कल्चर लागू है. इसे फॉलो करते हुए निकोल को भी सप्ताह में सिर्फ तीन दिन ऑफिस आना होता है.
ऑफिस जाने को प्राइवेट जेटनिकोल कैलिफोर्निया में रहते हैं, जबकि स्टारबक्स का ऑफिस सिएटल में है और दोनों शहरों के बीच की दूरी 1,600 किलोमीटर है. जाहिर है कि ऑफिस जाने के लिए उन्हें हर सप्ताह 3 दिन यह दूरी तय करनी होती है. निकोल को ऑफिस आने-जाने के लिए स्टारबक्स ने प्राइवेट जेट उपलब्ध कराया है.
सैलरी पैकेज में क्या-क्या हैस्टारबक्स की फाइलिंग के अनुसार, निकोल के कम्पेनसेशन में $143,000 से अधिक आवास खर्च, उनके कैलिफोर्निया स्थित घर से सिएटल मुख्यालय तक फ्लाइट के लिए $72,000 और कंपनी के विमान के व्यक्तिगत इस्तेमाल पर $19,000 शामिल थे.
निकोल ने स्टारबक्स का नेतृत्व उस समय संभाला, जब कंपनी यूनियन वर्कर मूवमेंट्स और बिक्री में गिरावट का सामना कर रही थी. चिपोटल को सफलतापूर्वक पुनर्जीवित करने के उनके ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में निकोल को “अत्यधिक प्रभावी और मांग वाले नेता” के रूप में वर्णित किया, जिनके पास व्यवसाय को बढ़ाने का सिद्ध अनुभव है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 25, 2025, 10:41 ISThomebusiness4 महीने में ही मिला ₹796 करोड़ वेतन, प्राइवेट जेट से ऑफिस जाता है यह बंदा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News