US Illegal Migrants: अमेरिका से अवैध प्रवासियों की निकासी शुरू हो गई है. इन्हें सैन्य विमानों में भरकर बॉर्डर के पार ले जाया जा रहा है. व्हाइट हाउस की ओर से एक ऐसी ही फ्लाइट की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर शेयर की गई है.
प्रेसिडेंट ट्रंप ने शपथ लेने के ठीक बाद जिन कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए थे, उनमें अवैध प्रवासियों को अमेरिका से बाहर करने का आदेश भी शामिल था. अब प्रशासन ने अपने नए राष्ट्रपति के इस आदेश को लागू कर दिया है. अमेरिका में अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें पकड़ा जा रहा है और फिर अमेरिका की सीमा के बाहर छोड़ा जा रहा है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों में अमेरिका में अवैध घुसपैठ का मुद्दा जोर-शोर से उठाया था. पूरे कैंपेन के दौरान वह दोहराते रहे कि राष्ट्रपति बनते ही वह अवैध प्रवासियों को अमेरिका की बॉर्डर के बाहर भेज देंगे. अब जब उनका यह फैसला अमल में लाया जा रहा है तो व्हाइट हाउस ने अपनी पोस्ट में तस्वीर के साथ लिखा है, ‘वादे किए गए, वादे निभाए गए.’ पोस्ट में लिखा गया है, ‘जैसा कि वादा किया गया था, प्रेसिडेंट ट्रंप ने दुनिया को संदेश दे दिया है कि जो भी अमेरिका में अवैध तरीके से दाखिल होगा, उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे.’
Just as he promised, President Trump is sending a strong message to the world: those who enter the United States illegally will face serious consequences. pic.twitter.com/yqgtF1RX6K
— The White House (@WhiteHouse) January 24, 2025
पहले दिन 160 अवैध प्रवासी की रवानगी
व्हाइट हाउस द्वारा जारी तस्वीर में नजर आ रहा है कि अवैध प्रवासियों को हथकड़ी पहनाई गई है. वह एक लाइन में खड़े होकर सैन्य विमान C17 की ओर बढ़ रहे हैं. पहले दिन ऐसी दो फ्लाइट रवाना हुई. दोनों में 80-80 अवैध प्रवासियों को ले जाया गया. यह फ्लाइट्स अमेरिका के पड़ोसी देश ग्वाटेमाला गईं.
अमेरिका के गृह विभाग ने एक बयान जारी कर बताया, ‘ग्वाटेमाला और यूएस अवैध प्रवास को पूरी तरह खत्म करने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आज दो फ्लाइट से इसकी शुरुआत हो गई है.’
US Birthright Citizenship: अमेरिका में जन्म लेने वाले बच्चों को मिलती रहेगी नागरिकता, ट्रंप के फैसले पर क्यों अमेरिकी जज ने लगाई रोक
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News