<p style="text-align: justify;">भारतीय अरबपति गौतम अडानी और उनकी कंपनी पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच श्रीलंका ने अडानी ग्रुप से अपना बिजली खरीदने का समझौता रद्द कर दिया है. एएफपी कि रिर्पोट के अनुसार श्रीलंका ने देश में अडानी ग्रुप के प्रोजेक्ट्स के खिलाफ जांच भी शुरू कर दी है. नवंबर में अमेरिका अथॉरिटी की ओर से आई भ्रष्टाचार की रिपोर्ट्स के बाद श्रीलंका ने समझौता खत्म करने का फैसला लिया है. </p>
<p style="text-align: justify;">नवंबर में न्यूयॉर्क की फेरडरल कोर्ट में सुनवाई के दौरान गौतम अडानी की कंपनी पर अमेरिकी निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने और एक सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को मोटी रिश्वत देने का आरोप लगाया गया था. आरोप था कि साल 2020 से 2024 के बीच अडानी ग्रुप को सोलर प्रोजेक्ट दिलाने के लिए गलत तरीके से भारतीय अधिकारियों को 265 मिलियन डॉलर या 2236 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई थी. हालांकि, अडानी ग्रुप ने बेबुनियाद बताते हुए आरोपों को खारिज कर दिया है. </p>
<p style="text-align: justify;">श्रीलंका ने मई, 2024 में अडानी ग्रीन के साथ 20 साल का पावर पर्चेज एग्रीमेंट किया था. श्रीलंका की सरकार ने अडानी विंड पावर कॉम्प्लेक्स से बिजली खरीदने के लिए यह एग्रीमेंट किया था. 484 मेगावाट का यह विंड पावर कॉम्पलेक्स श्रीलंका के मन्नार और पूनरी कोस्टल एरिया में बनाया जा रहा है. रिपोर्ट में ऊर्जा मंत्री के हवाले से बताया गया कि श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके सरकार ने इस साल की शुरुआत में फैसला किया था कि वह इस डील पर आगे नहीं बढ़ेगी. </p>
<p style="text-align: justify;">पावर पर्चेज एग्रीमेंट रद्द हो गया है, लेकिन अडानी ग्रुप का प्रोजेक्ट कैंसिल नहीं किया गया है, उस पर काम चलता रहेगा. श्रीलंका में प्रोजेक्ट की समीक्षा के लिए एक कमेटी भी नियुक्त कर दी गई है. हालांकि, ऊर्जा मंत्री ने मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. वहीं, अडानी ग्रुप की ओर से भी कोई टिप्पणी नहीं आई है.</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:-</strong><br /><strong><a href=" को धोखा चीन से दोस्ती? कौन सा बड़ा खेल करने जा रहे डोनाल्ड ट्रंप, बोले- जिनपिंग के साथ वॉर नहीं…</a></strong></p>
india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi
ENGLISH NEWS
अडानी ग्रुप से बिजली नहीं खरीदेगा श्रीलंका, जानें क्यों रद्द किया एग्रीमेंट

- Advertisement -