IUML सांसद ने मंदिर में खाया मांस! बीजेपी के आरोप के बाद दी सफाई, कहा- मैं तो दरगाह गया था

Must Read

तमिलनाडु में बिरयानी खाने को लेकर नया विवाद छिड़ गया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अन्नामलाई और इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद नवसकानी ने एक-दूसरे पर जमकर आरोपी लगाए. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक अन्नॉानलाई ने आरोप लगाया कि IUML सांसद नवासकानी ने मदुरै में तिरुपरंगुनराम सुब्रमण्यम स्वामी हिल जाकर बिरयानी (नॉनवेज) बिरयानी खाया. इस जगह को हिंदू धर्म का पवित्र स्थल माना जाता है.
अन्नामलाई ने सांसद को बर्खास्त करने की मांग की
सांसद नवासकानी ने 22 जनवरी को तमिलनाडु के थिरुपरनकुंड्रम पहाड़ी पर सिकंदर मलाई दरगाह का दौरा किया था. वहीं पर सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर का भी मंदिर है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नवसकानी ने उस स्थान पर जाकर मांसाहारी खाना, जिसे हिंदू लोग पूजते हैं. ऐसा करके माहोल खराब करने की कोशिश नकी जा रही है.” उन्होंने सांसद को बर्खास्त करने की मांग तक कर डाली.
IUML सांसद ने कहा- मैं तो दरगाह गया था
बीजेपी के आरोपों पर IUML सांसद नवासकानी ने सफाई देते हुए बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मदुरै में उसी पहाड़ी पर एक सिकंदर दरगाह भी है और वे वहीं गए थे. उन्होंने कहा, वहां प्रार्थना करने का एक पारंपरिक तरीका है और वहां मुसलमानो के अलावा और भी धर्म के लोग जाते हैं. मैं वहां सिर्फ लोगों की समस्याएं जानने गया था. कई सालों से वहां बकरे और मुर्गे की बलि दी जाती रही है. पहाड़ी के नीचे लोग बकरी और मुर्गे को पालते हैं और फिर ऊपर जाकर बलि देते हैं. इसके बाद उसे वहीं पकाया जाता है और खाया जाता है.”
बीजेपी उत्तर भारत वाली राजनीति कर रही
एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वे वहां ये समझने के लिए गए थे कि दरगाह पर जाने वालों को अचानक असुविधा क्यों होने लगी है. उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि इसकी पलिस जांच करे और अनुमित दे कि सालों से किस पारंपरिक तरीके से यहां काम किया जाता रहा है. मैंने केवल दरगाह जाने वालों पर प्रतिबंध के बारे में पूछताछ की. दरगाह के पीछे काशी विश्वनाथ मंदिर है.”
IUML सांसद ने अन्नामलाई पर झूठे दावे फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मैं पहाड़ी पर नहीं गया और न ही वहां बिरयानी खाई है. बीजेपी जो उत्तर भारत में करती है, वहीं अब तमिलनाडु में करने की कोशिश कर रही है, लेकिन यहां ऐसा नहीं होगा.”
ये भी पढ़ें :  मर्डर के बाद पत्नी के शव को कुकर में क्यों उबाला? आरोपी पति ने पुलिस की पूछताछ में किया चौंकाने वाला खुलासा

india, india news, india news, latest india news, news today, india news today, latest news today, latest india news, latest news hindi, hindi news, oxbig hindi, oxbig news today, oxbig hindi news, oxbig hindi

ENGLISH NEWS

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -