ट्रंप देते रहे धमकी, इधर समंदर में चीन ने उतार दिया बाहुबली युद्धपोत, बवाल तय!

Must Read

Last Updated:January 23, 2025, 09:57 IST

Donald Trump: चीन और अमेरिका के बीच रिश्तों में खटास जारी है. डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद भी रिश्ते बेपटरी ही है. इसका सबसे बड़ा कारण उनका रुख है. उन्होंने कई बार चीन को धमकी दी है. धमकी के बीच चीन …और पढ़ें

चीन की नौसेना ने नई पीढ़ी के फ्रिगेट को कमीशन किया है. (फोटो AP)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप की धमकियों के बीच चीन ने नया युद्धपोत उतारा.
  • चीन ने नई पीढ़ी के फ्रिगेट को कमीशन किया.
  • चीन की नौसेना ने लुओहे नामक फ्रिगेट को कमीशन किया.

नई दिल्ली: डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ले ली है. लेकिन चीन के साथ अमेरिका के रिश्ते अभी भी बेपटरी हैं. ट्रंप चीन को लेकर कभी सख्त रुख अपनाते हैं तो कभी नरम रुख अपनाते हैं. हालांकि चीन को ट्रंप के बदलते रुख से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ट्रंप चीन को बैन से लेकर चीन पर टैरिफ बढ़ाने को लेकर धमकी देते रहते हैं. लेकिन चीन इन सब से दूर अपनी दुनिया में मस्त है. भले ही चीन को ट्रंप धमकी देते रहे, वहीं चीन समंदर में ऐसा काम कर दिया है जिससे बवाल मचना तय माना जा रहा है.

न्यूज एजेंसी AP की रिपोर्ट के अनुसार चीन की नौसेना ने नई पीढ़ी के फ्रिगेट को कमीशन किया है. चीन ने ऐसा कदम इसलिए उठाया है क्योंकि समंदर में अमेरिका और अन्य क्षेत्रीय शक्तियों के साथ प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है. चीनी नौसेना का कहना है कि यह जहाज “कुल मिलाकर लड़ाकू प्रभावशीलता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.”

पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप के आते ही नई आफत, 5000 एकड़ स्वाहा, तबाह करने पर उतारू हुआ कुदरत!

क्या चाहता है चीन?
हालांकि चीन के पास पहले से ही दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है, लेकिन उसकी तकनीक को कभी-कभी पिछड़ा हुआ माना जाता है. चीन ने दावा किया है कि उसकी नौसेना संख्या में भले ही कम हो सकती है लेकिन ताकत में वह किसी से कम नहीं है. चीन ने क्षतिग्रस्त जहाजों को जल्द से जल्द कार्रवाई में लाने के लिए एक निर्माण कार्यक्रम और सुधारों का आह्वान किया है.

चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी नेवी मुख्य रूप से चीनी पूर्वी तट और विशाल और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण दक्षिण चीन सागर में संचालित होती है, जिसे चीन लगभग पूरी तरह से अपना दावा करता है. एक प्रमुख मिशन ताइवान पर किसी भी हमले में सेना का समर्थन करना भी है, जो चीनी तट से लगभग 160 किलोमीटर (100 मील) दूर एक स्व-शासित द्वीप लोकतंत्र है, जिसे बीजिंग ने आवश्यक होने पर बलपूर्वक अधिग्रहण करने की कसम खाई है.

पहला टाइप 054बी फ्रिगेट, जिसका नाम लुओहे रखा गया है, को बुधवार को क़िंगदाओ में कमीशन किया गया. वह उत्तरी चीन का एक बंदरगाह शहर है जहां पीएलएएन का उत्तरी बेड़ा स्थित है. नौसेना ने कहा कि जहाज का विस्थापन लगभग 5,000 टन है और इसमें स्टील्थ तकनीक, लड़ाकू कमांड सिस्टम और फायरपावर इंटीग्रेशन शामिल हैं, जो “कुल प्रदर्शन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाते हैं.”

चीनी नौसेना ने इस मामले पर कहा, “व्यापक लड़ाकू अभियानों और विविध सैन्य मिशनों के लिए मजबूत क्षमताओं के साथ, युद्धपोत नौसैनिक कार्य बलों की कुल लड़ाकू प्रभावशीलता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.” लुओहे के हथियारों में नजदीकी लड़ाई के लिए विभिन्न मशीन गन और एंटी-एयर और एंटी-शिप मिसाइलें शामिल हैं, रक्षा प्रकाशनों के अनुसार, जिनमें से कुछ का कहना है कि यह जहाज चीनी नौसेना की रीढ़ बन सकता है.

अपनी ताकत बढ़ा रहा चीन
बयान में भविष्य के 054बी के बारे में कुछ नहीं कहा गया, लेकिन कम से कम दो और लॉन्च किए जाने की संभावना है और एक और निर्माणाधीन है. चीन के पास लगभग 234 युद्धपोत हैं, जबकि अमेरिकी नौसेना के पास 219 हैं, जिनमें लगभग 50 फ्रिगेट और उतने ही विध्वंसक शामिल हैं. चीन के पास दो परिचालन विमानवाहक पोत हैं और एक और समुद्री परीक्षणों से गुजर रहा है, साथ ही एक विशाल और शक्तिशाली तटरक्षक बल भी है.

हाल के युद्धाभ्यासों ने दिखाया है कि अमेरिका के साथ एक काल्पनिक संघर्ष में चीन कई और जहाज खो देगा, लेकिन नुकसान को सहन करने और लड़ाई जारी रखने में सक्षम होगा. PLAN ने अपनी बढ़ती आर्थिक और कूटनीतिक शक्ति के विस्तार के प्रयासों में भूमध्य सागर और कैरिबियन सहित दूर-दराज के क्षेत्रों में भी जहाज भेजे हैं. पीएलएएन और चीनी तटरक्षक जहाजों ने पूर्वी चीन सागर में भी गश्त की है, जहां चीन जापान द्वारा नियंत्रित निर्जन द्वीपों के एक समूह का दावा करता है. जबकि दोनों पक्षों के विमान और जहाज संपर्क में आए हैं, लेकिन ऐसे घटनाओं के दौरान कोई गोलीबारी नहीं हुई है.

अमेरिका और अन्य देशों ने जानबूझकर कुछ द्वीपों के करीब नौकायन किया है, जिनमें से कुछ मानव निर्मित हैं, ताकि चीन के दावों को चुनौती दी जा सके. बीजिंग ने संयुक्त राष्ट्र समर्थित अदालत के उस फैसले को नजरअंदाज कर दिया है जिसने चीन के अधिकांश क्षेत्रीय दावों को खारिज कर दिया था.

homeworld

ट्रंप देते रहे धमकी, इधर समंदर में चीन ने उतार दिया बाहुबली युद्धपोत, बवाल तय!

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -