बिहार सहित कई राज्‍यों में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सरकारी कंपनियों ने नए रेट जारी किए

Must Read

Last Updated:January 24, 2025, 06:59 ISTPetrol Diesel Price Today : ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई गिरावट के बाद शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी तेल की कीमतों में कमी दिख रही है. आज बिहार सहित कई राज्‍यों में पेट्रोल और डीजल सस्‍ता हु…और पढ़ेंग्‍लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में आज तेजी गिरावट रही है. नई दिल्‍ली. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें जारी कर दी हैं. आज कई राज्‍यों में तेल के दाम नीचे दिख रहे. इसकी वजह ग्‍लोबल मार्केट में कच्‍चे तेल की कीमतों में आई गिरावट है. ब्रेंट क्रूड का भाव एक बार फिर 80 डॉलर से नीचे जाता दिख रहा है, जिसका असर घरेलू बाजार में खुदरा कीमतों पर भी दिखा. हालांकि, दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में आज भी तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है.

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, हरियाणा की राजधानी गुरुग्राम में आज पेट्रोल 18 पैसे सस्‍ता होकर 94.99 रुपये लीटर बिक रहा है. डीजल भी 18 पैसे गिरा और 87.84 रुपये लीटर पहुंच गया है. बिहार की राजधानी पटना में भी पेट्रोल 35 पैसे सस्‍ता होकर 105.23 रुपये लीटर तो डीजल 33 पैसे गिरकर 02.09 रुपये लीटर बिक रहा है. राजस्‍थान की राजधानी जयपुर में आज पेट्रोल 19 पैसे चढ़कर 104.91 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 17 पैसे महंगा होकर 90.21 रुपये लीटर बिक रहा है.

कच्‍चे तेल की बात करें तो बीते 24 घंटे में इसकी कीमतों में गिरावट देखी जा रही है. ब्रेंट क्रूड का भाव गिरकर 78.29 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है. डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी उछाल के साथ 74.27 डॉलर प्रति बैरल हो गया है.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम– दिल्ली में पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट– गुरुग्राम में पेट्रोल 94.99 रुपये और डीजल 87.84 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– पटना में पेट्रोल 105.23 रुपये और डीजल 92.09 रुपये प्रति लीटर हो गया है.– जयपुर में पेट्रोल 104.91 रुपये और डीजल 90.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेटहर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 24, 2025, 06:59 ISThomebusinessबिहार सहित कई राज्‍यों में सस्‍ता हुआ पेट्रोल, सरकारी कंपनियों के नए रेट जारी

stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -