Agency:News18HindiLast Updated:January 23, 2025, 16:07 ISTयूट्यूब के प्रीमियम यूजर्स के लिए गूगल ने कई नए फीचर्स लॉन्च किए गए हैं. इन्हें स्मार्ट फीचर्स कहना ठीक रहेगा. आइये जानते हैं कि प्रीमियम यूजर्स को कौन-कौन से नए फीचर्स दिए गए हैं.youtube ने प्रीमियम यूजर्स के लिए ये फीचर्स शुरू किए नई दिल्ली. आपका YouTube, आपका तरीका… यूट्यूब ने अपने ब्लॉग में कुछ ऐसा ही लिखा है. YouTube नए प्रयोग और फीचर्स शुरू कर रहा है, जो प्रीमियम यूजर्स को उनके पसंदीदा कंटेंट को देखने के तरीके को बेहतर बनाने के लिए और भी ज्यादा ऑप्शन देगा. इसमें क्रिएटर शो से लेकर म्यूजिक वीडियो और पॉडकास्ट तक शामिल हैं. प्रीमियम मेम्बर्स अब youtube.com/new पर एक साथ कई एक्सपेरिमेंटल फीचर का लाभ उठा सकते हैं.
कंपनी के अनुसार, इन नए अपडेट के जरिए वो अपने यूजर्स का एक्सपीरिएंस को बेहतर करना चाहती है और यूट्यूब प्रीमियम मेम्बरशिप को एक एंटरटेंमेंट सॉल्यूशन की तरह डेवलप करना चाहती है.
यह भी पढ़ें : Truecaller ने आखिरकार iPhones पर जोड़ा Live Caller ID फीचर, ऐसे करें एक्टिवेट
प्रीमियम यूजर्स को मिल रहे हैं ये नए फीचरहाई क्वालिटी वाला ऑडियो: प्रीमियम सदस्यों को नए ऑडियो एंहांसमेंट मिल रहे हैं. यानी अब वे म्यूजिक वीडियो पर और अधिक क्लियर और गहराई के साथ हाई क्वालिटी वाले 256kbps ऑडियो का आनंद ले सकेंगे.
iOS पर YouTube शॉर्ट्स के लिए पिक्चर-इन-पिक्चर : यूट्यूब ने आईफोन यूजर्स के लिए ये नया फीचर शुरू किया है. वो यूट्यूब पर पसंदीदा शॉर्ट्स देखते हुए ब्राउजिंग या मैसेज चेक कर पाएंगे.
iOS पर YouTube शॉर्ट्स के लिए स्मार्ट डाउनलोड: आपने जिन शॉर्ट्स को रिकमंड किया है या चुना है, वह ऑफलाइन देखने के लिए ऑटोमेटिकली डाउनलोड हो जाएंगे.
यह भी पढ़ें- लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए भेजा गुलदस्ता, स्विगी ने साथ डिलीवर किया धनिया का गुच्छा, फिर ली गई मौज!
वेब पर ‘आगे बढ़ें’: ये फीचर पहले सिर्फ मोबाइल पर मौजूद था. अब आप वेब ब्राउजर पर भी ब्राउज करते समय वीडियो के कुछ हिस्सों को आसानी से स्किप कर सकते हैं.
मोबाइल पर तेज प्लेबैक स्पीड: जल्द ही, आप मोबाइल डिवाइस पर 4x तक की प्लेबैक स्पीड ऑप्शन के साथ अपने देखने के एक्सपीरिएंस को बेहतर बना पाएंगे.
Google One के साथ स्पेशल बंडलअमेरिका में, Google ने अपने सशुल्क यूजर्स के लिए एक बंडल मेम्बरशिप ऑप्शन पेश किया है जो YouTube प्रीमियम को Google One प्रीमियम प्लान के साथ जोड़ता है. इस बंडल में ऐड फ्री YouTube, 2 TB क्लाउड स्टोरेज और अपेक्षाकृत कम कीमत पर एक्स्ट्रा Google One फीचर शामिल हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 23, 2025, 16:07 ISThometechYouTube के इन यूजर्स की तो हो गई मौज, प्लेटफॉर्म ने दिए स्मार्ट फीचर्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News