Last Updated:January 22, 2025, 13:04 ISTDenta Water- डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों के लिए 24 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है. आईपीओ को पहले दिन निवेशकों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है. ग्रे मार्केट में भी डेंटा वाटर आईपीओ के शेयर प्र…और पढ़ेंआईपीओ का प्राइस बैंड 279-294 रुपये प्रति शेयर है. नई दिल्ली. डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड का आईपीओ आज खुलते ही कुछ ही मिनटों में पूरा भर गया. 2016 में स्थापित डेंटा वॉटर वाटर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं में विशेषज्ञ रखती है. एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, सुबह 10 बजकर 46 मिनट तक आईपीओं में 52.50 लाख शेयर के मुकाबले 91,64,450 शेयर के लिए बोलियां प्राप्त हुईं. गैर संस्थागत निवेशकों (NII) के हिस्से का आरक्षित हिस्सा 2.6 गुना भरा तो रिटेल निवेशकों के रिजर्व हिस्से को 2.38 गुना बोलियां मिलीं. डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 66 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाई थी. ग्रे मार्केट में भी डेंटा वाटर एंड इंफ्रा आईपीओ के शेयर धमाल मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट में शेयर 54 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं.
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस लिमिटेड के शेयरों के लिए 24 जनवरी तक बोली लगाई जा सकती है. डेंटा वाटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पूर्णतः 75 लाख नए शेयर पर आधारित है. इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है. कंपनी के शेयर बीएसई तथा एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे. आईपीओ का प्राइस बैंड ₹279 से ₹294 प्रति शेयर है. प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है. एक लॉट 50 शेयरों का है. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से खुदरा निवेशक को इस आईपीओ में कम से कम 14700 रुपये लगाने होंगे. ऊपरी प्राइस बैंड पर इश्यू का कुल आकार लगभग ₹220.50 करोड़ होगा. है.
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ रिजर्वेशन डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा सॉल्यूशंस आईपीओ के 50% शेयर योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए आरक्षित हैं. 15% हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए तो 35% खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व है. कंपनी इस इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल मुख्य रूप से ₹150 करोड़ वर्किंग कैपिटल के लिए करेगी. इसमें ₹50 करोड़ मौजूदा वित्त वर्ष और ₹100 करोड़ अगले वित्त वर्ष के लिए आवंटित किए जाएंगे.
आईपीओ का आवंटन 27 जनवरी को फाइनल होगा. 28 जनवरी को रिफंड की प्रक्रिया शुरू होगी और उसी दिन शेयर निवेशकों के डिमैट खाते में क्रेडिट किए जाएंगे. कंपनी के शेयर 29 जनवरी को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होने की संभावना है.
डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP)डेंटा वॉटर एंड इंफ्राआईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में धमाल मचा रहे हैं. ग्रे मार्केट पर नजर रखने वाली वेबसाइट, आईपीओवॉचडॉटइन के मुताबिक, आज यानी बुधवार को इस आईपीओ के शेयरों का जीएमपी 160 रुपये था. ग्रे मार्केट के अनुसार, अपर प्राइस बैंड के हिसाब से डेंटा वॉटर एंड इंफ्रा के शेयर 54 फीसदी प्रीमियम पर शेयर बाजार में लिस्ट हो सकते हैं.
(Disclaimer: IPO में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. यदि आप आईपीओ में पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :January 22, 2025, 13:04 ISThomebusinessहर शेयर पर 160 रुपये मुनाफा देख इस आईपीओ पर टूट पड़े लोग, कुछ ही मिनटों में भरा
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News