Image Source : फाइल फोटो
सैमसंग नए स्मार्टफोन सीरीज से आईफोन और गूगल को देगी कड़ी टक्कर।
सैमसंग के करोड़ों फैंस के लिए गुड न्यूज है। लंबे इंतजार के बाद फाइनली Samsung Galaxy Unpacked Event 2025 की शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट में कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Samsung Galaxy S25 5G सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। दुनियाभर के स्मार्टफोन्स लवर्स को सैमसंग के इस इवेंट का बेसब्री से इंतजार था। सैमसंग इवेंट के दौरान स्मार्टफोन के साथ साथ कई सारे सरप्राइज भी दे सकता है। सैमसंग के इस इवेंट को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं।
नई स्मार्टफोन सीरीज में कंपनी Samsung Galaxy S25 5G, Samsung Galaxy S25 Plus और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। तीनों ही स्मार्टफोन में कंपनी ने एक बढ़कर एक प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। Samsung Galaxy S25 5G सीरीज की मार्केट में सीधी टक्कर Apple iPhone 16 Series और Google Pixel 9 Series से होने वाली है।
One UI 7 हुआ लॉन्च
साउथ कोरिया की टेक जायंट की तरफ से इवेंट की शुरुआत में One UI 7 को लॉन्च किया गया। कंपनी ने इसमें गूगल जेमिनी को इंटीग्रेट किया है। स्मार्टफोन यूजर् को One UI 7 में कई तरह के कस्टमाइजेबल ऑप्शन मिलने वाले हैं। सैमसंग की अपकमिंग सीरीज गैलेक्सी एस 25 में यह प्री लोडेड होगा।
Galaxy S25 में होगा AI-पावर्ड लाइव वीडियो का फीचर
सैमसंग ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि गैलेक्सी एस 25 सीरीज में कई तरह के दमदार एआई फीचर्स मिलने वाले है। कंपनी ने बताया कि Galaxy S25 में यूजर्स को एआई का एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है। नई सीरीज में AI पॉवर्ड लाइव वीडियो फीचर मिलेगा। यह फीचर फोन में यह देख पाएगा कि आप क्या कर रहे हैं और उसी के आधार पर आपको आगे की चीजें सजेस्ट की जाएंगी।
डेटा को सिक्योर करने के लिए पर्नसल इंजन
सैमसंग ने बताया कि पिछले कुछ समय में बड़ी कंपनियों के साथ डेटा शेयरिंग को लेकर लोगों में काफी टेशन बढ़ी है। ऐसे में कंपनी अब एक पर्सनल डेटा इंजन बनाएगी। सैमसंग के मुताबिक यह सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर का मिक्स वर्जन होगा जो यूजर्स के डेटा को डिवाइस पर ही सिक्योर बनाएगा।
Galaxy S25 सीरीज में मिलेगा Now Bar फीचर
सैमसंग गैलेक्सी एस 25 सीरीज में यूजर्स को एक Now Bar का एक नया फीचर मिलने वाला है। यह फीचर काफी हद तक आईफोन में मिलने वाले डायनेमिक आईलैंड की तरह काम करेगा। इसमें Now Bar में कई तरह की जानकारी शेयर की जाएगी।
सर्कल टू सर्च हुआ ज्याद पॉवरफुल
सैमसंग ने बताया कि अब उसने अपने सर्कल टू सर्च फीचर को पहले से बेहतर कर दिया है। सर्कल टू सर्च अब फोन नंबर और URL की भी पहचान कर सकता है। सैमसंग के मुताबिक अब यह किसी भी म्यूजिक को भी पहचान सकता है। इसके अलावा अगर आप किसी वीडियो में सर्कल बनाते हैं तो यह उस गाने को भी आसानी से तलाश कर सकता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News