Last Updated:January 22, 2025, 16:27 ISTIndigo Flight to ‘Little India’: इंडिगो ने रीजनल कनेक्टिविटी को मजबूती प्रदान करने के लिए एक नई फ्लाइट लांच की है. यह फ्लाइट ‘लिटिल इंडिया’ से माया नगरी के बीच ऑपरेट होगी. फ्लाइट के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो…और पढ़ेंIndigo Flight to ‘Little India’: अब आपके लिए ‘लिटिल इंडिया’ तक पहुंचना आसान होने वाला है. इंडिगो जल्द ही ‘मायानगरी’ से ‘लिटिल इंडिया’ के बीच अपनी फ्लाइट शुरू करने जा रहा है. एयरलाइंस ने इस फ्लाइट का ऑपरेशन एक मार्च से शुरू करने की बात कही है. एक मार्च से मायानगरी और लिटिल इंडिया के बीच डेली फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू कर दिया जाएगा.
दरअसल, यहां पर उड़ीसा के उभरते हुए औद्योगिक और सांस्कृतिक शहर झारसुगुड़ा शहर की बात की जा रही है. विभिन्न विविधताओं से भरे झारसुगुड़ा में डाइवर्स डेमोग्रॉफी के साथ-साथ विभिन्न भाषाओं और संस्कृतियों का संगम भी देखा जा सकता है. शायद यही वजह है कि उड़ीसा के झारसुगुड़ा शहर को ‘लिटिल इंडिया’ के तौर पर भी पहचाना जाता है.
यह भी पढ़ें: अब पलक झपकते ही फ्लाइट की टिकट होगी बुक, इशारों को समझने वाला आया फीचर, एयर इंडिया का कमाल तो जानिए… Air India eZ: टिकट बुकिंग के लिए एयर इंडिया अपने पैसेंजर के लिए एक स्पेशल फीचर लेकर आई है. इस स्पेशल फीचर के जरिए आप सिर्फ टेक्स्ट या वाइस कमांड के जरिए अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. कैसे काम करता है एयर इंडिया का eZ एआई सिस्टम, जानने के लिए क्लिक करें.
झरने, मंदिर और गुफाएं हैं आकर्षण का केंद्रयहां आपको यह भी बता दें कि झारसुगुड़ा में मेटल और सीमेंट का बड़ा कारोबार है. साथ ही, इलाके में इर्द गिर्द थर्मल पावर प्लांट और खनन क्षेत्र भी है. यहां के टूरिस्ट प्वाइंट की बात करें तो कोइलीघुघर झरना, राम चंडी मंदिर, झाड़ेश्वर मंदिर, पिकोलगुघर धारा, गुजा पहाड़, उलपगढ़ पहाड़ी किले, बाबाडेरा गुफा जैसे तमाम स्थान पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: पैंट-शर्ट ही नहीं अंडरवियर भी निकला खाली, फिर सूटकेस में मिली सीक्रेट लेयर, नजारा देख फटी रह गईं आंखें… एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने उत्तर प्रदेश से आए एक पैसेंजर को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल टू से हिरासत में लिया था. तलाशी के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखने के बाद वहां मौजूद तमाम असफरों की आंखें फटी की फटी रह गईं. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
झारसुगुड़ा के लिए इंडिगो की है चौथी फ्लाइटझारसुगुड़ा के लिए इंडिगो की चौथी फ्लाइट यह चौथी फ्लाइट है. इंडिगो अभी तक बेंगलुरू, दिल्ली और कोलकाता से झारसुगुड़ा के बीच फ्लाइट का ऑपरेशन कर रही थी. अब 1 मार्च से मुंबई से झारसुगुड़ा के बीच फ्लाइट का ऑपरेशन शुरू होने जा रही है. एयरलाइंस के अनुसार, मुंबई से झारसुगुड़ा के लिए उड़ान भरने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-811 होगा.
यह भी पढ़ें: दिमाग में पक रही थी बड़ी साजिश, मोहतरमा ‘अख्तर’ से बन गई ‘सिंह’, IB ने एयरपोर्ट से पकड़ी बड़ी खिलाड़न… आरोपी युवती पहले घुसपैठ कर भारतीय सीमा में दाखिल हुई थी. इसके बाद, उसने पहले पश्चिम बंगाल को, और फिर दिल्ली के संगम विहार को अपना ठिकाना बनाया. वह अपने असल मंसूबे में सफल होती, इससे पहले आईबी ने उसे पकड़ लिया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
इस समय पर होगा फ्लाइट का ऑपरेशनमुंबई से यह फ्लाइट सुबह करीब 10:55 बजे रवाना होगी और करीब दो घंटे पांच मिनट का सफर कर दोपहर एक बजे झारसुगुड़ा पहुंचेगी. वहीं, झारसुगुड़ा से मुंबई आने वाली फ्लाइट का नंबर 6E-5155 होगा. यह फ्लाइट दोपहर 2:20 बजे टेकऑफ होकर शाम करीब 6:15 बजे मुंबई एयरपोर्ट में लैंड करेगी. इस फ्लाइट के लिए एयरलाइंस ने बुकिंग शुरू कर दी है.
First Published :January 22, 2025, 16:27 ISThomebusinessअब ‘लिटिल इंडिया’ तक पहुंचना हुआ आसान, इंडिगो ने इस शहर से शुरू की नई फ्लाइट
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News