Agency:Local18Last Updated:January 22, 2025, 16:32 ISTDrinking water business: पानी का बिजनेस आज के समय में लाखों-करोड़ों की कमाई का जरिया बन सकता है. सही प्लानिंग और ब्रांडिंग के साथ छोटे निवेश से बड़े मुनाफे की संभावना है.
पानी का बिजनेसआज की तारीख में पानी सिर्फ पीने तक सीमित नहीं रहा. शुद्ध पानी की मांग इतनी तेजी से बढ़ रही है कि यह एक बड़े उद्योग का रूप ले चुका है. शहरों में बॉटल्ड पानी का चलन बढ़ता जा रहा है, और लोग इसे अपने स्वास्थ्य से जोड़कर देख रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में भी अब शुद्ध पानी की जरूरत महसूस की जा रही है.
कितना होगा फायदा?पानी का बिजनेस शुरू करने में निवेश का दायरा छोटा या बड़ा, दोनों हो सकता है. अगर आप छोटे स्तर पर काम शुरू करते हैं, जैसे एक आरओ प्लांट लगाकर 20 लीटर के जार सप्लाई करना, तो शुरुआत में ₹5-10 लाख का निवेश पर्याप्त हो सकता है. इस पर आपको हर महीने ₹50,000 से ₹1 लाख तक की इनकम हो सकती है.
बोतलबंद पानी से बड़े मुनाफे की संभावनाअगर आप बोतलबंद पानी का व्यवसाय करते हैं, तो मुनाफे का दायरा और बढ़ जाता है. 1 लीटर की पानी की बोतल की लागत ₹3-5 आती है, जबकि बाजार में इसे ₹15-20 में बेचा जाता है. इस हिसाब से प्रति बोतल ₹10-12 का मुनाफा संभव है. अगर आपकी डेली सेल्स 1,000 बोतलों की है, तो महीने में ₹3-4 लाख तक की इनकम हो सकती है.
औद्योगिक और कॉर्पोरेट डिमांड से बड़ा मुनाफाकॉर्पोरेट और औद्योगिक क्षेत्रों में बड़े स्तर पर पानी की सप्लाई के कॉन्ट्रैक्ट मिलने से मुनाफा कई गुना बढ़ सकता है. बड़े होटल, अस्पताल, और ऑफिस नियमित रूप से 20 लीटर के जार ऑर्डर करते हैं. ऐसे में महीने का टर्नओवर ₹5-10 लाख तक पहुंच सकता है.
प्रीमियम मिनरल वाट में ज्यादा मुनाफाअगर आप प्रीमियम मिनरल वाटर, विटामिन वाटर, या फ्लेवर्ड वाटर का उत्पादन करते हैं, तो मुनाफा और अधिक हो सकता है. इन उत्पादों की कीमत सामान्य पानी से 2-3 गुना अधिक होती है. अगर आप एक ब्रांड स्थापित कर लेते हैं, तो सालाना करोड़ों में कमाई संभव है।।
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 22, 2025, 16:32 ISThomenationदुनिया खत्म होने पर ही बंद होगा ये बिजनेस! डेली होगी इतनी कमाई की ऐश से जिएंगे
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News