टीवी में किया साइड रोल, आउटसाइडर होते हुए बनीं इंडस्ट्री की ‘रोमांस क्वीन’, अब ऐसी दिखती हैं एक

Must Read




Mrunal Thakur Then and Now Look: एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर आज साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपने टैलेंट से जगह बना चुकी हैं. मृणाल की फिल्मों को फैंस बहुत प्यार देते हैं. उनकी फिल्म सीता रामम को तो फैंस ने बहुत पसंद किया था. लेकिन क्या आप पता है कि मृणाल फिल्मों में आने से पहले टीवी पर काम कर चुकी हैं.

इन शोज में दिखीं मृणाल

मृणाल ठाकुर ने 2012 में टीवी में डेब्यू किया था. वो मुझसे कुछ कहती…ये खामोशियां, अर्जुन, कुमकुम भाग्य जैसे शोज में नजर आईं. उन्हें कॉलेज के दौरान ही पहला शो मुझसे कुछ कहती… ये खामोशियां मिल गया था. इस शो में वो लीड रोल में थीं. फिर उन्होंने अर्जुन में एपिसोडिक अपीरियंस दी. इसके बाद वो एकता कपूर के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में नजर आईं. इस शो में वो साइड रोल में थीं. वो शो में लीड एक्ट्रेस की बहन के किरदार में थीं. मृणाल को इस शो से पहचान मिली थी.

टीवी शोज के दौरान मृणाल का लुक काफी सिंपल हुआ था करता था. कुमकुम भाग्य में पोनी बनाए, नो मेकअप लुक में उन्हें देखा गया था. लेकिन अब एक्ट्रेस का अंदाज काफी बदल चुका है. उनका ग्लैमरस स्टाइल स्टेटमेंट फैंस बहुत पसंद करते हैं. मृणाल बिकिनी से लेकर एथनिक अटायर तक में कहर ढाती है. एक्ट्रेस के बोल्ड फोटोशूट वायरल रहते हैं.


बता दें कि शो कुमकुम भाग्य के दौरान ही मृणाल ने फिल्मों में भी एंट्री कर ली थी. पहले उन्होंने मराठी फिल्मों में काम किया था. अब वो हिंदी और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. मृणाल को ‘रोमांस क्वीन’ कहा जाता है. उनकी एक्टिंग को फैंस बहुत पसंद करते हैं. मृणाल ने लव सोनिया, सुपर 30, बाटला हाउस, घोस्ट स्टोरीज, धमाका, जर्सी, सीता रामम, लस्ट स्टोरी 2, पीपा, आंख मिचौली, हाय नन्ना, द फैमिली स्टार, कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्में की हैं.

उनके हाथ में अब कई फिल्में हैं. वो पूजा मेरी जान, है जवानी तो इश्क होना है और सन ऑफ सरदार 2 में दिखेंगी.

कितनी है मृणाल की नेटवर्थ?

बॉलीवुड शादीज की रिपोर्ट के मुताबिक, मृणाल ठाकुर की नेटवर्थ 33 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस ब्रांड एंडोर्समेंट्स से 60 लाख महीने का कमाती हैं और वो दूसरे कई पेड प्रोजेक्ट्स भी करती हैं. वो एक फिल्म का तकरीबन 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. मृणाल को लग्जरी गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास होंडा अकॉर्ड, टोयोटा फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज बेंज S-450 4MATIC  जैसी गाड़ियां हैं.







Source link

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -