Agency:IANSLast Updated:January 22, 2025, 15:26 ISTएनएसई के मुताबिक, यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या 11 करोड़ पार कर गई है और कुल क्लाइंट अकाउंट 21 करोड़ से ज्यादा हो गए हैं. भारतीय बाजारों में इन्वेस्टर्स को पिछले 9 लगातार सालों से पॉजिटिव रिटर्न मिला है.शेयर बाजार में लोगों की दिलचस्पी बढ़ रही है.मुंबई. शेयर मार्केट को लेकर लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के ताजा डेटा इसकी गवाही दे रहे हैं. एनएसई ने बुधवार को ऐलान किया कि एक्सचेंज पर यूनिक इन्वेस्टर्स (यूनिक पैन) की संख्या पहली बार 11 करोड़ को पार कर गई है. इसके साथ ही कुल क्लाइंट अकाउंट की संख्या 21 करोड़ से ज्यादा हो गई है.
भारत में शेयर बाजार का चलन बढ़ने के कारण बीते कुछ वर्षों में एनएसई पर निवेशकों की संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है और यह 5 साल में 3.6 गुना हो गई है. 1994 में एनएसई के ऑपरेशन शुरू होने के बाद एक करोड़ यूनिक इन्वेस्टर होने में करीब 14 साल का समय लगा था, लेकिन इसके बाद अगले 1 करोड़ नए इन्वेस्टर्स आने में 7 साल और अगले 1 करोड़ इन्वेस्टर्स और जुड़ने में 3.5 साल और फिर अगले करोड़ इन्वेस्टर्स जुड़ने में एक साल से ज्यादा का समय लगा था.
रोजाना करीब 47,000 से लेकर 73,000 के बीच में यूनिक इन्वेस्टर्स के रजिस्ट्रेशनएनएसई ने नोट में कहा कि यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या में पिछले कुछ समय में काफी बढ़ोतरी हुई है. 6 से 7 महीने में अतिरिक्त 1 करोड़ निवेशक जुड़े हैं. वहीं, आखिरी 1 करोड़ इन्वेस्टर्स पिछले 5 महीने में आए हैं, जो बाजार में बढ़ती इन्वेस्टर्स की भागीदारी को दिखाता है. एक्सचेंज के मुताबिक, बीते 5 महीनों से रोजाना करीब 47,000 से लेकर 73,000 के बीच में यूनिक इन्वेस्टर्स के रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं.
लगातार 9 सालों से पॉजिटिव रिटर्न2024 में निफ्टी 50 इंडेक्स ने 8.8 फीसदी का रिटर्न दिया, जबकि निफ्टी 500 इंडेक्स में 15.2 फीसदी की बढ़ हुई थी. भारतीय बाजारों में इन्वेस्टर्स को पिछले 9 लगातार सालों से पॉजिटिव रिटर्न मिला है. दिसंबर 2024 को समाप्त होने वाली 5 साल की अवधि में निफ्टी 50 और निफ्टी 500 ने क्रमशः 14.2 फीसदी और 17.8 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों का विश्वास और बढ़ा है. एनएसई-लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1 मई, 2014 को 73.5 लाख करोड़ रुपये से लगभग 6 गुना बढ़कर अब 425 लाख करोड़ रुपये हो गया है.
Location :Mumbai,MaharashtraFirst Published :January 22, 2025, 15:24 ISThomebusinessNSE पर यूनिक इन्वेस्टर्स की संख्या पहली बार 11 करोड़ के पार
stock market, share market, market update, trading news, trade news, nifty update,bank nifty, oxbig news, oxbig news network, hindi news, hindi news, business news, oxbig hindi news
English News